आगरा में हाउस और वाटर टैक्स पर ब्याज होगी माफ

आगरा में हाउस और वाटर टैक्स पर ब्याज होगी माफ

आगरा में हाउस और वाटर टैक्स में ब्याज पूरी तरह माफ होगा। इससे शहर के लाखों बकाएदारों को बड़ी राहत मिलेगी। नगर निगम द्वारा शासन को पूर्ण ब्याज माफी एकमुश्त समाधान योजना लागू करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। दरअसल पिछली बार नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स न बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया था। शुक्रवार को हुई बैठक में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के साथ सीवर टैक्स में पूर्ण ब्याज माफी के प्रस्ताव को कार्यकारिणी में पास किया गया। इससे शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।। लोग अब बिना ब्याज के अपना टैक्स एकमुश्त समाधान योजना के तहत जमा कर सकेंगे। टैक्स में ब्याज माफी का लाभ 3 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा।

एकमुश्त समाधान योजना

में सीवर टैक्स भी शामिल

नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति रवि माथुर ने टैक्स में पूर्ण ब्याज माफी का प्रस्ताव रखा था, जिसे कार्यकारिणी ने पास कर दिया। अब प्रस्ताव को शासन के लिए भेजा जा रहा है। श्री माथुर ने बजाया कि वाटर टैक्स में छूट की योजना तो यहां जल संस्थान से ही मिलने लगेगी। हाउस टैक्स में ब्याज माफी की स्वीकृति शासन देता है, इसलिए उसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। इसमें सीवर टैक्स भी शामिल है। टैक्स में अभी तक 10 फीसदी की छूट मिल रही थी। इसकी समय सीमा भी 31 सितंबर रखी गई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *