रक्षाबंधन पर सरकार का बहनों को तोहफा,14 जिलों की सिटी बस में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा

रक्षाबंधन पर सरकार का बहनों को तोहफा,14 जिलों की सिटी बस में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा

प्रदेश सरकार इस बार रक्षाबंधन पर महिलाओं को फिर से मुफ्त बस यात्रा का उपहार दे रही। इस दिन महिलाएं निशुल्क यात्रा कर भाइयों को रक्षासूत्र बांध सकेंगी। गुरुवार को 14 शहरों के नगरीय परिवहन की बसों में महिलाओं को 30 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा के आदेश जारी कर दिए।

14 शहरों की सिटी बसों में भी होगी निशुल्क यात्रा

लखनऊ के साथ 14 प्रमुख शहरों कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। गुरुवार को संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस बाबत आदेश निदेशक नगरीय परिवहन, निदेशालय को जारी कर दिया।

पिछले साल 22 लाख महिलाओं ने की थी निशुल्क यात्रा

रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्राएं करती रही हैं। 2017 व 2018 में 11-11 लाख से अधिक महिलाओं ने गंतव्य तक की दूरी तय की। पिछले साल यह संख्या बढ़कर 22 लाख तक पहुंच चुकी है, यह रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सर्वाधिक संख्या है।

Leave a Reply

Required fields are marked *