MP में चुनाव से दो महीने पहले Shivraj ने किया मंत्रिमंडल विस्तार

MP में चुनाव से दो महीने पहले Shivraj ने किया मंत्रिमंडल विस्तार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आज भाजपा के तीन विधायकों को मंत्रियों के रूप में शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। मंत्रिमंडल में शामिल नये चेहरों पर गौर करें तो जहां रूठों को मनाने का प्रयास किया गया है वहीं प्रदेश के राजनीतिक और जातिगत समीकरणों को भी साधने का प्रयास किया गया है। देखना होगा कि भाजपा की इस कवायद का दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को कितना लाभ मिल पाता है। हम आपको बता दें कि आज के विस्तार के साथ ही चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अब 34 सदस्य हो गए हैं। राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सुबह करीब नौ बजे यहां राजभवन में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

पूर्व मंत्री, ब्राह्मण नेता और विंध क्षेत्र के रीवा से चार बार विधायक राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल क्षेत्र के बालाघाट से सात बार विधायक एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्ला और बिसेन ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, वहीं लोधी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। हम आपको बता दें कि राहुल लोधी भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती के भतीजे हैं। हम आपको बता दें कि 71 वर्षीय गौरीशंकर बिसेन और 46 वर्षीय राहुल लोधी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से हैं, जो मध्य प्रदेश की आबादी का 45 प्रतिशत से अधिक है। वहीं राजेंद्र शुक्ला के शामिल होने से विंध क्षेत्र से मंत्रियों की संख्या चार हो जाएगी जबकि गौरीशंकर बिसेन के आने से महाकौशल इलाके से दो तथा लोधी के शामिल होने से बुंदेलखंड से मंत्रियों की संख्या पांच हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के छोटे भाई जालम सिंह और भाजपा एससी (अनुसूचित जाति) मोर्चा के अध्यक्ष लालसिंह आर्य के नाम भी चर्चा में थे लेकिन वे कैबिनेट में जगह नहीं बना सके। देखा जाये तो मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ भाजपा ने तीन महीने से भी कम समय में होने वाले चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को संतुलित करने की कोशिश की है।

दूसरी ओर, मंत्री बनने के बाद गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण होगी। वहीं उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने कहा कि पार्टी ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए बुन्देलखण्ड में यथासंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए डेढ़ महीना काफी है। मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है... हमारी प्राथमिकता होगी कि बुंदेलखण्ड को मजबूत किया जाए और उसके विकास के लिए काम किया जाए। वहीं राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि हम निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी विकास कार्य और जन कल्याण योजनाएं नीचे तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि हम पार्टी की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

Leave a Reply

Required fields are marked *