भारत के ज्यादातर हिस्सों में बिजली चली जाना आम बात है. ऐसे में घर के जरूरी अप्लायंस को चलाने के लिए इन्वर्टर खरीदना जरूरी होता है. ऐसे में हम यहां आपको घर के लिए खरीदने के लिए कुछ अच्छे इन्वर्टर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
Livguard |900VA/12V Pure Sine Wave Inverter: इस बैटरी और इन्वर्टर कॉम्बो को अमेनज से फिलहाल 18,449 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट चार्जिंग के साथ लंबी बैटरी मिलती है. लंबे पावरकट के लिए ये प्रोडक्ट काफी अच्छा है
Luminous Eco Volt Neo 1050 Pure Sine Wave 900VA/12V Inverter: इसे अमेजन से फिलहाल 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये Eco और UPS वाले डुअल मोड के साथ आता है. पहला ऑप्शन वोल्टेज रेंज को बढ़ाता है और आपकी इलेक्ट्रिसिटी बिल और बैटरी लाइफ को सेव करता है. दूसरा ऑप्शन कंप्यूटर और दूसरे संवेदनशील उपकरणों से सुरक्षा सुनिश्चित करता है
Luminous iCon 1100 Pure sine Wave Inverter: इसे ग्राहक अमेजन से अभी 9,089 रुपये में खरीद सकते हैं. 10 हजार से कम की रेंज में ये एक ऑप्शन है. हालांकि, ये बैटरी के साथ नहीं आता है. ऐसे में आप 150Ah से 220 Ah तक टॉल ट्यूबलर बैटरी खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके साथ एक डेडिकेटेड बैटरी एनक्लोजर मुफ्त मिलता है.
Luminous Inverter & Battery Combo (Zelio+ 1100 Pure Sine Wave 900VA/12V Inverter): ये एक इन्वर्टर और बैटरी कॉम्बो है, जिसे अमेजन से फिलहाल 18,500 रुपये में खरीदा जा सकता है. इससे 250 लीटर का एक फ्रिज, 40-इंच का एक 1 LED TV और 2 ट्यूबलाइट चलाए जा सकते हैं.
Luminous Zelio+ 1100 Pure Sinewave 900VA/12V Inverter: इसे अमेजन से फिलहाल 6,922 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये बड़ी रेंज में बैटरीज को सपोर्ट करता है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है, जिसमें पावर बैकअप और बैटरी चार्जिंग टाइम को देखा जा सकता है.