वाराणसी में गर्मी के चलते बिजली व्यवस्था पर खासा असर पड़ा था। शहर में ट्रांसफार्मर से लेकर के अन्य तमाम तरीके की बिजली की मूलभूत दिक्कतों का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए सरकार और विभाग दोनों बिजली व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नई तैयारी में जुट गए हैं। इसके तहत वाराणसी में 150 करोड़ रुपए की लागत से बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की योजना है।
शहर के 250 ट्रासफार्मर की बढ़ाई जायेगी क्षमता
वाराणसी के विभाग के चीफ़ इंजीनियर आरपी शुक्ला से बताया कि विद्युत विभाग तारों और ट्रांसफार्मर की स्थिति सुधारने में लग गया है। उन्होंने बताया कि गर्मी के सीजन में जिन स्थानों से शिकायत मिली थी उसको चिन्हित करके वहां पर सिस्टम को मजबूत करने का काम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर ट्रासफार्मर बार-बार डैमेज हो रहे थे, ऐसे करीब 250 से अधिक शहर भर में स्थान हैं, वहां पर ट्रांसफार्मर्स की क्षमता में वृद्धि की जाएगी।
157 करोड़ के प्रोजेक्ट का दो भाग में होगा खर्च
आरपी शुक्ला ने बताया कि सरकार के तरफ से 157 करोड़ के आसपास का हमारा ये प्रोजेक्ट है। जिसे दो भाग में एक स्कीम 86.8 करोड़ की है और 70.5 करोड़ की दूसरी स्कीम है। उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रोजेक्ट को 4 माह में पूरे करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
बढ़ाया जायेगा ट्रांसफार्मर का क्षमता
आरपी शुक्ला ने बताया कि हमारे पास 5एमवीए की क्षमता वाले ट्रांसफार्मर हैं, उनकी क्षमका बढ़ाकर 10 एमवीए करेंगे। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम ट्रांसफार्मर्स की क्षमता में वृद्धि, लाइनों का सुदृढीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में जो खराब, गले और सड़े हुए विजली के खम्भे हैं उनको भी बदलने का काम किया जाएगा।