वर्ल्ड कप क्रिकेट के टिकटों को ऐसे खरीदें , नही लगना पड़ेगा लाईन में

वर्ल्ड कप क्रिकेट के टिकटों को ऐसे खरीदें , नही लगना पड़ेगा लाईन में

BCCI ने 2023 ODI World Cup के लिए के टिकट प्लेटफॉर्म का नाम अनाउंस कर दिया है। Book My Show पर जाकर यूजर्स अपकमिंग वर्ल्ड कप इवेंट की टिकट बुक कर पाएंगे। BCCI ने जानकारी देते हुए कहा कि लाइन में लगकर टिकट खरीदने की जगह अब फैंस के एक्सपीरिएंस को और बेहतर किया जा रहा है।

इस आइकॉनिक टूर्नामेंट में टिकट सेल्स को कई फेज में काफी सावधानी से मैनेज किया जाएगा। ICC ने मास्टरकार्ड के होल्डर्स के लिए टिकट सेल आज से ही शुरु कर दी है।

सेल होने जा रही है लाइव

अगर आप भी वर्ल्ड कप के लिए एक्साइटेड हैं तो बता दें कि 24 अगस्त से मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए टिकट सेल लाइव होने वाली है। वहीं 25 अगस्त से सभी यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे। अगस्त 24 को शाम 6 बजे के बाद मास्टरकार्ड प्री सेल शुरू होगी। इस सेल में सभी नॉन इंडिया इवेंट मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट मास्टरकार्ड होल्डर्स खरीद पाएंगे। 29 अगस्त को शाम 6 बजे के बाद MasterCard pre sale में आप भारत के सभी मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट खरीद पाएंगे। वहीं सितंबर 14को शाम 6 बजे के बाद सेमी फाइनल्स और फाइनल की मास्टरकार्ड प्री सेल शुरू होगी।

भारत में होने वाले इवेंट्स और दूसरे जरूरी मैचों की टिकट सेल भी अनाउंस कर दी गई है-

  • 25 अगस्त, रात 8 बजे के बाद: सभी गैर भारतीय वार्म अप मैच और सभी गैर भारतीय इवेंट मैचों की टिकट सेल शुरू होगी
  • 30 अगस्त, रात 8 बजे के बाद: गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले इंडिया के मैचों की टिकट सेल शुरू हो जाएगी।
  • 31 अगस्त, रात 8 बजे के बाद: भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैचों की टिकट सेल शुरू कीजाएगी।
  • 1 सितंबर, रात 8 बजे के बाद: भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले मैचों की टिकट सेल शुरू होगी।
  • 2 सितंबर, रात 8 बजे के बाद: भारत के कोलकाता और बेंगलुरु मैच की टिकट सेल लाइव होगी
  • 3 सितंबर, रात 8 बजे के बाद: भारत के अहमदाबाद मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू होगी
  • 15 सितंबर, रात 8 बजे के बाद: सेमी फाइनल्स और फाइनल देखने वाले टिकटों के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *