उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पांच दिन पहले तीन साल के मासूम बच्चे की सनसनीखेज हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा करके बच्चे के पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने टीवी पर क्राइम शो देखकर घर वालो से फिरौती मांगने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्याकांड के खुलासे में उत्तरप्रदेश के डीजीपी द्वारा ऑपरेशन दृष्टि के तहत पूरे प्रदेश में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और उसके पुनर्व्यवस्थापन को लेकर चलाए गए अभियान से इस वारदात के खुलासे में मदद मिली है। मासूम की हत्या की वारदात का खुलासा करने वाली टीम को बीस हजार रुपए का इनाम दिया गया है
हरदोई की पाली थाना पुलिस के पहरे में खड़ा अंबुज पांडे जो थाना पाली के सराय शेख मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने इसको 18 अगस्त को 3 वर्षीय मासूम बच्चे आरव पुत्र हरिओम पांडे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है । दरअसल 18 अगस्त की दोपहर को आरव घर के बाहर खेलते खेलते अचानक गुम हो गया। जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह घर से कुछ दूर स्थित पशु चिकित्सालय के पास झाड़ियो में बेहोशी की हालत में मिला था। जिसके सर और कान से खून निकल रहा था। आरव को उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने शक के आधार पर बगल में रहने वाले अंबुज पांडे पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक घर के पास लगे सीसीटीवी में मृतक बच्चा अकेले जाते हुए दिखाई पड़ रहा था। जिसकी वजह से पुलिस ने घटना में नामजद अम्बुज से पूछताछ की लेकिन कोई ऐसा ठोस साक्ष्य नहीं मिला।
पुलिस के मुताबिक डीजीपी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी लोगो के यहां सीसीटीवी कैमरा को सही कराने और उनका मुह सड़क की और कराने का व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए गए थे। उसी कड़ी में कस्बे में कुछ लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और सड़क की तरफ उनका रुख भी कराया था।जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे उन सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब चेक किए गए तो कुछ सीसीटीवी कैमरे में युवके के जाते हुआ फुटेज दिखाई दिए ।जबकि कुछ देर बाद के फुटेज में वो अपनी पेंट बदलकर आता हुआ सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ। कुछ ही देर में पैंट बदलने की वजह से पुलिस को आरोपी पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पैंट बदलने को लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी टीवी पर क्राइम शो देखा करता था और उसने क्राइम शो देखकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया ।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने टीवी में क्राइम शो देखकर हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी और उसके बाद वह हत्या करने के बाद घर वालो से फिरौती वसूलना चाहता था। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर बालक का खिलौना और ईंट बरामद किया है युवक ने बच्चे का सर ईंट पर पटककर हत्या की थी। पुलिस पकड़े हुए गए युवक को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है ।पुलिस के मुताबिक हत्याकांड और कैमरे का पुनर्स्थापना करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है।