अगर आप एक छोटे अपार्टमेंट में रहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके पास काफी कम स्पेस चीजों को रखने के लिए होता है. ऐसे में आपने चीजों को मैनेज करने के लिए कई बार माइक्रोवेव को फ्रिज के ऊपर रखने के बारे में सोचा होगा. लेकिन, क्या ऐसा करना सही होता है? आइए जानते हैं.
तो जवाब ये है कि आप आमतौर पर माइक्रोवेव को फ्रिज के ऊपर रख सकते हैं इसके कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होते हैं. लेकिन, इससे पहले सुरक्षा की दृष्टि से कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए बारी-बारी से जानते हैं इनके बारे में
हाइट का रखें ध्यान: अगर आप किसी ज्यादा बड़ी हाइट वाले फ्रिज पर माइक्रोवेव को रखते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि, माइक्रोवेव से गर्म खाना निकालते वक्त ये आप भी गिर सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि माइक्रोवेव आपके ठीक आंखों के सामने हो
ज्यादा न हो माइक्रोवेव का वजन: फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव को रखने से पहले इसके वजन का भी ध्यान रखें. क्योंकि, अगर इसका वजन फ्रिज से ज्यादा रहा तो इसका वजन फ्रिज को नुकसान पहुंचा सकता है. इसी तरह माइक्रोवेव का आकार अगर फ्रिज से ज्यादा है तो इसे हैंडल करने में भी आपको दिक्कत हो सकती है
पावर अलॉटमेंट: एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर अप्लायंस के लिए एक डेडिकेटेड सर्किट होना चाहिए. ये दूसरे अप्लायंस के साथ शेयर नहीं होने चाहिए. अगर आपके पास दोनों अप्लायंस के लिए पर्याप्त पावर प्लग नहीं हो तो आपको माइक्रोवेव को फ्रिज के ऊपर रखने से पहले सोचना चाहिए. माइक्रोवेव 500 से 1800 watts का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर भी काफी बिजली की खपत करता है. ऐसे में दोनों अप्लायंस के लिए एक ही आउटलेट होने से सर्किट ट्रिप ले सकता है.
वेंटिलेशन: माइक्रोवेव आमतौर पर साइड्स और बैक से वेंटिलेशन के लिए डिजाइन किए जाते हैं. यदि रेफ्रिजरेटर ओपन एरिया में है, तो इसे ऊपर रखने से माइक्रोवेव का वेंटिलेशन प्रभावित नहीं होना चाहिए. हालांकि, माइक्रोवेव से जनरेट हुई हीट रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर असर डाल सकता है. इससे लंबे समय में रेफ्रिजरेटर के परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है