WhatsApp पर रिकॉर्ड भी कर सकते हैं 60 सेकेंड का वीडियो

WhatsApp पर रिकॉर्ड भी कर सकते हैं 60 सेकेंड का वीडियो

वॉट्सऐप ने हाल ही में ही आईफोन यूज़र्स के लिए नया फीचर ‘वीडियो मैसेज’ रोलआउट किया है. इस फीचर को कंपनी ने पहले एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए पेश किया था, फिर इसे आईफोन यूज़र्स के लिए दे दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स किसी भी चैट में 60 सेकेंड का वीडियो मैसेज बनाकर शेयर कर सकते हैं.

वीडियो मैसेज आपके विचारों को इंस्टेंट भेजने और चैट का जवाब सेकेंड भर में देने का बहुत आसान तरीका है. इस फीचर से यूजर्स 60 सेकेंड की वीडियो क्लिप बनाकर भेज सकते हैं. इन वीडियो मैसेज की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए इसके बाकी फीचर की तरह ये भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड के साथ आता है.

यानी कि सेंडर और रिसीवर के अलावा आपका वीडियो मैसेज किसी और के हाथ नहीं लग सकता है. वॉट्सऐप पर कई खास फीचर्स दिए जाते हैं और अब इसमें इस नए फीचर के आने के बाद चैटिंग का एक्सपीरिएंस और भी बेहतरीन हो जाएगा.

अगर आप भी वॉट्सऐप के इस नए और एक्सप्रेसिव फीचर को आजमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1-सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करें.

2-अब अपने iPhone पर WhatsApp खोलें

3-इसके बाद उस चैट को खोलें जिसमें आप अपना वीडियो मैसेज शेयर करना चाहते हैं.

4- अब स्क्रीन के नीचे दाईं ओर दिए गए माइक्रोफोन आइकन पर सिंगल टैप करें. अब आपको वहां एक वीडियो आइकन दिखाई देगा.

5- वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए आपको बस वीडियो आइकन पर टैप करना होगा और फिर वॉट्सऐप आपको तीन की गिनती देगा जिसके बाद आप अपना वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे.

6- एक बार रिकॉर्ड हो जाने पर मैसेज रेसीपिएंट को भेज दिया जाएगा.

ध्यान देने वाली बात ये है कि आप रिकॉर्ड किए गए मैसेज को बाईं ओर स्लाइड करके कैंसल भी कर सकते हैं. आप किसी दूसरे मैसेज की तरह वीडियो मैसेद भेजने के बाद उसे डिलीट भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Required fields are marked *