वाराणसी: कबाड़ हो चुके रेलवे कोच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में खूबसूरत रेस्तरां तैयार किया गया है. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर ये अनोखा रेस्तरां खुला है, जिसकी खूबसूरती की चर्चा हर तरफ है. इस अनोखे रेस्तरां में लोग रेल के सफर के साथ बनारस के लजीज जायके का स्वाद चख रहें है.
इसके अलावा इस रेस्तरां में बनारस के संगीत घराने की झलख भी दिख रही है. रेलवे कोच रेस्तरां में लगे म्यूजिक सिस्टम में लोग शहनाई की धून के साथ यहां के लोक गीत का भी मजा लें रहें है. बताते चलें कि इस रेस्तरां में सिर्फ प्योर वेज डिश ही यात्रियों को परोसी जा रही है.
बनारसी व्यंजन का लोग चख रहें स्वाद
इस रेल कोच रेस्तरां को डिजाइन करने वाले मनीष जायसवाल ने बताया कि ये रेस्तरां पूरी तरह वातानुकूलित है और इसकी खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस अनोखे रेस्टोरेंट में यात्रियों को बनारसी पूड़ी कचौड़ी, चाट, गोलगप्पा और चाय के अलावा चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड भी परोसा जा रहा है.
वैष्णो देवी की झांकी के होंगे दर्शन
इस रेस्टोरेंट में खाने आए सोनू ने बताया कि इस रेस्तरां में उन्हें बिल्कुल अलग ही अहसास हुआ. इसके अलावा यहां परोसे गए खाने का स्वाद भी लाजवाब रहा. इस रेल कोच रेस्टोरेंट की खूबसूरती ऐसी है कि जिसे लोग अपने कैमरे में कैद कर रहें है. इस रेलवे कोच रेस्टोरेंट के बाहर वैष्णो देवी मंदिर की झांकी भी सजाई गई है, जो यहां आने वाले लोगों को खासा आकर्षित कर रही है.