Kanpur: ई-बस के किराए में हुआ परिवर्तन

Kanpur:  ई-बस के किराए में हुआ परिवर्तन

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ई-बसों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड (केसीटीएल) की शहर में चल रही 99 ई-बसों के किराए में फेरबदल किया गया है. इस परिवर्तन में कहीं का किराया कम हुआ है तो कहीं का बढ़ाया गया है. पांच रुपये के गुणांक में किराया किया गया है.

दरअसल, फुटकर पैसे को लेकर आए दिन होने वाली समस्या के चलते ऐसा किया गया है. किराया संशोधन की व्यवस्था आज यानी बुधवार से लागू हो गई है. बता दें कि, रोजाना करीब 16-18 हजार यात्री इन बसों से सफर करते हैं. जिन स्थानों का न्यूनतम किराया 11 रुपये था, वहां का 10 तो जहां का 13 या 18 रुपये था, वहां का 15 और 20 रुपये कर दिया गया है.

यह है नया लागू हुआ किराया

● 0-4 किमी तक 10 रुपये

● 4.1-7 किमी तक 15 रुपये

● 7.1-10 किमी तक 20 रुपये

● 10.1-13 किमी तक 25 रुपये

● 13.1-16 किमी तक 30 रुपये

● 16.1-20 किमी तक 35 रुपये

● 20.1-24 किमी तक 40 रुपये

● 24.1-30 किमी तक 45 रुपये

● 30.1-36 किमी तक 50 रुपये

● 36.1-42 किमी तक 55 रुपये

● 42.1-48 किमी तक 60 रुपये

● 48.1-54 किमी तक 65 रुपये

● 54.2 किमी से गंतव्य तक के लिए 70 रुपये

इन रूटों पर जल्द ही चलेगी ई-बसें

कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट शहर को मिलने वाली नई बसों को कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाने की तैयारी है. इन बसों को रमादेवी से सरसौल, बड़ा चौराहा, आईआईटी, रमादेवी से नौबस्ता, नौबस्ता से किसान नगर, मकड़ी खेड़ा से बिल्हौर, फजलगंज से विजयनगर, फजलगंज से नौबस्ता, घाटमपुर, फजलगंज से भौति माती, मकड़ी खेड़ा से शोभन शिवराजपुर, रमादेवी से बड़ा चौराहा चिड़ियाघर गंगा बैराज, नौबस्ता से रनिया, कल्यानपुर से बिल्हौर, नौबस्ता से बिधनू तक चलाया जाएगा.

शहर में चल रही 99 ई-बसें, जल्द मिलेंगी 170 गाड़ियां

कानपुर ई-बस सेवा के मुख्य परिचालन प्रबंधक डी.वी सिंह का कहना है कि अभी कानपुर में 99 ई-बसों का संचालन हो रहा है. कानपुर से उन्नाव, घाटमपुर, बिंदकी के लिए बसें चलाई जा रही है. नई बसों के मिलने पर ग्रामीण रूटों पर बसें बढ़ाई जाएंगी. जिन नए रूटों पर बसों का चलाया जाना है उस रुट का सर्वे विभाग के द्वारा किया गया है. सर्वे में यात्री लोड को देखते हुए बसों को रूटों पर उतारा जाएगा. शासन से कानपुर को मिलने वाली 170 बसों का प्रस्ताव पास हो गया है. जल्द ही बसें कानपुर को मिल जाएंगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *