New Delhi: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया रिंकू सिंह वाला कारनामा, जड़े लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के, लेकिन पठान ने छीन ली जीत

New Delhi: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया रिंकू सिंह वाला कारनामा, जड़े लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के, लेकिन पठान ने छीन ली जीत

नई दिल्ली: अमेरिका में इन दिनों टी10 लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं और भारत सहित दुनियाभर के खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े. उनकी बल्लेबाजी ने रिंकू सिंह की याद दिला दी. रिंकू ने भी आईपीएल 2023 में लगातार 5 गेंद 5 छक्के उड़ाए थे. फिंच अंत तक आउट नहीं हुए. हालांकि फिंच की टीम यह मुकाबला नहीं जीत सकी. यूसुफ पठान ने आक्रामक बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से जीत छीन ली. यूएस मास्टर्स टी10 लीग के एक मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 116 रन बनाए. जवाब में न्यूजर्सी ट्रिटंस ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया. पठान ने 11 गेंद पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाए और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

कैलिफोर्निया नाइट्स के कप्तान एरॉन फिंच ओपनिंग करने उतरे. वे 31 गेंद पर 75 रन बनाकर नाबाद रहे. स्ट्राइक रेट 242 का रहा. पारी में फिंच ने 3 चौका और 8 छक्का जड़ा. 9वें ओवर की पहली 5 गेंद पर फिंच ने तेज गेंदबाज क्रिस बर्नवेल पर लगातार 5 छक्के जड़े. वेस्टइंडीज के बर्नवेल की पहली गेंद फिंच ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. फिंच ने दूसरी गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन, तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग, चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन और 5वीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा. इसके बाद लग रहा था कि फिंच भी 6 छक्के का रिकॉर्ड बना देंगे.

गेंदबाज ने वाइड बॉल डाली

पहली 5 गेंद पर 5 छक्के खाने के बाद क्रिस बर्नवेल ने छठी गेंद वाइड डाल दी. अंतिम गेंद उन्होंने ऑफ साइड के बाहर डाली. इस पर एरॉन फिंच सिर्फ एक ही रन बना सके. इस तरह से ओवर में कुल 32 रन बने. मिलिंद कुमार ने भी 14 गेंद पर 27 रन बनाए. इरफान पठान 3 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. जवाब में जेसी राइडर और नमन ओझा ने न्यूजर्सी को तेज शुरुआत दिलाई. राइडर ने 19 गेंद पर 20 तो ओझा ने 11 गेंद पर 25 रन बनाए.

नंबर-4 पर उतरे 40 साल के यूसुफ पठान ने आक्रामक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. पठान ने 11 गेंद पर 318 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए. पारी में उन्होंने 2 चौका और 4 छक्का जड़ा. यानी 32 रन पठान ने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. बर्नवेल 6 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Required fields are marked *