New Delhi: क्या युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट नहीं पसंद करते? पत्नी धनश्री के पोस्ट से उठे सवाल

New Delhi: क्या युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट नहीं पसंद करते? पत्नी धनश्री के पोस्ट से उठे सवाल

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है. कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. चहल लगातार टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहे हैं. पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें चुना गया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था. अब एशिया कप की टीम में उन्हें नहीं चुने जाने पर पत्नी धनश्री वर्मा का गुस्सा फूटा है. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है.

धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने पूछा है, “अब मैंने इस पर गंभीरता से सवाल उठाना शुरू कर दिया है. अगर अति विनम्र और इंट्रोवर्ट होना किसी शख्स के करियर को नुकसान पहुंचा सकता है और जीवन में आने बढ़ने के लिए क्या हम सभी को एक्सट्रोवर्ट और तेज-तर्रार बनना चाहिए? अंत में ये आपको और आपके भगवान के बीच का मामला है और आप भाग्यशाली हैं कि भगवान आपके साथ है.”

चहल ने भी इमोजी शेयर की थी

इससे पहले, युजवेंद्र चहल ने भी एशिया कप की टीम में नहीं चुने जाने के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोजी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि चहल ने कुछ शब्द नहीं लिखे थे.

क्या चहल को टीम मैनेजमेंट नहीं पसंद करता?

धनश्री वर्मा के पोस्ट से ये बात उठ रही है कि क्या युजवेंद्र चहल के साथ नाइंसाफी हुई है? क्या चहल अपने खेल नहीं, बल्कि टीम और कप्तान से बहुत अच्छे रिश्ते नहीं होने की वजह से बाहर हुए हैं? कम से कम धनश्री के पोस्ट से तो ऐसा ही लगता है.

वैसे, देखें तो युजवेंद्र चहल का एशिया कप की टीम में नहीं चुना जाना हैरानी भरा फैसला तो लगता है. क्योंकि एशिया कप के लिए नेपाल, पाकिस्तान जैसी टीमों ने लेग स्पिनर पर दांव खेला है. श्रीलंका और अफगानिस्तान के स्क्वॉड में भी लेग स्पिनर होंगे. लेकिन भारत ने अपने स्क्वॉड में एक भी लेग स्पिनर नहीं रखा है. चहल भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *