नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के बारे में कौन नहीं जानता है. उनकी ही अगुवाई में इंग्लिश टीम पहली बार साल 2019 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाई थी. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिलहाल वह कमेंट्री बॉक्स और बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट सक्रिय हैं.
कोहली को लेकर मॉर्गन का आया दिलचस्प बयान:
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर दिलचस्प बयान दिया है. उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ‘विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ आप बड़े मंच पर नहीं खेलना चाहेंगे, क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बड़े मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करना पसंद है.’
36 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘बड़े टूर्नामेंट के दौरान काफी एनर्जी का बहाव होता है. वह इस एनर्जी का इस्तमाल सही तरीके से करते हैं. कुछ ही खिलाड़ी हैं जो सही तरीके से इसका इस्तमाल करना जानते हैं.’
36 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘बड़े टूर्नामेंट के दौरान काफी एनर्जी का बहाव होता है. वह इस एनर्जी का इस्तमाल सही तरीके से करते हैं. कुछ ही खिलाड़ी हैं जो सही तरीके से इसका इस्तमाल करना जानते हैं.’
एशिया कप के लिए तैयार हैं विराट कोहली:
भारतीय टीम मौजूदा समय में आयरलैंड दौरे पर है, लेकिन कोहली को बड़े टूर्नामेंट से पहले आराम दिया गया है. किंग कोहली अब सीधे एशिया कप के लिए मैदान में उतरेंगे. जहां उनसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
एशिया कप में कोहली का प्रदर्शन:
विराट कोहली ने एशिया कप में अबतक कुल 19 (वनडे और टी20) मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1042 रन निकले हैं. कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में 61.30 की औसत से 613 रन दर्ज है. वहीं टी20 फॉर्मेट में उन्होंने नौ मैचों में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए है