New Delhi: अगर आपको टीम नहीं पसंद तो मैच नहीं देखिए, इस खिलाड़ी का नाम सुनते ही सुनील गावस्कर ने खोया आपा

New Delhi: अगर आपको टीम नहीं पसंद तो मैच नहीं देखिए, इस खिलाड़ी का नाम सुनते ही सुनील गावस्कर ने खोया आपा

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव हो चुका है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 16वें सीजन में भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर रखी गई है. टीम में कई खिलाड़ियों को चौंकाते हुए जगह मिली है. वहीं कुछ खिलाड़ियों को जो जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार थे उन्हें निराशा हाथ लगी है.

भारतीय स्क्वाड की घोषणा के बाद जब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बेबाक तरीके से इसका जवाब दिया है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, आजतक पर जब एंकर ने उनसे रविचंद्रन अश्विन पर लेकर सवाल किया तो वह थोड़े से भड़क गए. उन्होंने कहा जब भी टीम का चयन होता है तब यह बातें होने लगती हैं कि इन्हें नहीं चुना गया तो उन्हें नहीं चुना गया. हमेशा विवाद बना ही रहता है.

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि अगर चुनी गई टीम किसी को पसंद नहीं है तो वह मैच ना देखे. ये देश की टीम है, सबकी टीम है. इसको क्यों नहीं चुना गया, उसको क्यों नहीं चुना गया यह सब बातें बंद होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘जी हां, ऐसे बहुत से खिलाड़ी थे, जिनको टीम में मौका मिल सकता था. जैसा कि मैंने कहा था, जो सोच रहे हैं कि वो थोड़े अनलकी रहे, लेकिन यह टीम अब हो गई है. अब ये अश्विन-वश्विन… जो भी हैं उनकी बातें नहीं कीजिए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जो टीम चुनी गई है, हमें इसे बैक करना है. इनको नहीं लिया, उनको नहीं लिया ये हमारी गलत सोच है. हमेशा हम कहीं ना कहीं यह कॉन्ट्रोवर्सी हमेशा करते रहते हैं. जो टीम चुन ली गई है वो सही है. अगर आपको पसंद नहीं है, तो आप मैच मत देखिए. ये सबकी टीम है. यह भारतीय टीम है.

Leave a Reply

Required fields are marked *