अगर आपको अपने फोन स्क्रीन पर ग्रीन लाइट जलती हुई दिख रही है तो समझ लीजिए ये खतरे की घंटी है. ऐसा होने का सीधा मतलब है कि आपको फोन कोई हैक कर चुका है.
Why green light is on my phone: फोन आजकल सबकी ज़रूरत बन गया है. इसमें हर छोटी-बड़ी चीज़ रहने से काम आसान हो गया है. बैंक का कोई काम हो, ऑफिशियल डॉक्यूमेंट रखना हो सारी चीज़ें बस एक टैप से हो जाती है. फोन आने से चलता फिरता कैमरा भी साथ रहता है. इसलिए गैलरी में कई निजी फोटो भी मौजूद होती है. इसलिए फोन का खास ख्याल रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है.
हैकिंग की खबरें इतनी तेज होती जा रही हैं कि कुछ भी करने पर डर बना रहता है कि कैसे सेफ्टी का भी ख्याल रखा जाए, और काम भी हो जाए. इसलिए हमेशा फोन को लेकर सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है.
आजकल हैकिंग को लेकर एक नया तरीका सामने आ रहा है, जिसमें हैकर्स आपकी स्क्रीन को चुपके से रिकॉर्ड करते रहते हैं. परेशान करने वाली बात ये है कि जब आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही होती है तो यूज़र्स को पता ही नहीं चल पाता है और जालसाज डेटा चोरी करके खेल कर जाते हैं.
अगर बैंक डिटेल खतरे में आ गई तो इसका सीधा मतलब ये है कि आपको लंबी चपत लग सकती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि कैसे पता किया जाए कि कोई हमारे फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर रहा है. इस बात का पता लगा पाना आसान नहीं है, लेकिन कुछ फोन में ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं, जिससे अगर आपका कैमरा या माइक इस्तेमाल किया जाए तो ग्रीन कलर की लाइट जलने लगती है.
जी हां ये फीचर कई फोन में मिल जाता है. फीचर के तहत अगर आपके फोन का माइक या कैमरा बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया जा रहा है तो इसके स्क्रीन पर ग्रीन डॉट लाइट दिखाई देती है. अगर आपके फोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही है या कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है तो आपको फोन के राइट साइड पर ग्रीन कलर की लाइट दिखाई देगी.
कैसे रोकें इसे? अगर स्क्रीन किसी ऐप के ज़रिए हो रही है तो सबसे पहले ये देखें कि रिकॉर्डिंग किस ऐप से हो रही हैं. पता लगने पर तुरंत उस ऐप को डिलीट कर दें. दूसरा तरीका ये है कि अगर आपको थोड़ा सा भी शक हो कि आपका फोन हैकर के रडार पर आ गया है तो आपको बिना ज़्यादा सोचे तुरंत फोन को रिसेट कर देना चाहिए