अगर आपके घर या दफ्तर में स्प्लिट AC मौजूद हो तो आपने देखा होगा कि इसे रिमोट से ही ऑन-ऑफ किया जाता है. अगर ये रिमोट खो जाए तो हम एसी को सीधे तौर पर ऑन नहीं कर पाते. लेकिन, एक तरीका है जिससे ये काम आसानी से किया जा सकता है. आइए जानते हैं.
आपने देखा होगा कि स्प्लिट AC का इनडोर यूनिट बिना किसी विजिबल फिजिकल बटन के आता है. इसे ऑपरेट करने के लिए हमें रिमोट की मदद लेनी होती है. अगर ये गुम हो जाए या न मिल रहा हो तो एसी ऑन करने का काम आसान नहीं होता
काफी लोगों को ये भी जानकारी नहीं होती कि आखिर एसी को ऑन कैसे किया जाए और लोग नया रिमोट खरीदने का विचार करते हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि एसी में एक फिजिकल बटन भी होता है जोकि हिडन होता है.
इस बटन को ऑपरेट करने के लिए आपको पहले AC के इनडोर यूनिट के कवर को निकालना होगा. फिर आपको केस में राइट साइड में एक बटन दिखाई देगा. ये दरअसल इमरजेंसी रन बटन होता है
एसी ऑन करने के लिए आपको इमरजेंसी रन बटन को 1 सेकेंड के लिए किसी पेंसिल या नॉन-मैटेलिक ऑब्जेक्ट के जरिए प्रेस करना होता है. इस बटन को सीधे उंगली से प्रेस कर ऑन करने की कोशिश न करें.
जैसे ही आप इस बटन को प्रेस करेंगे आपका एसी सिंगल बीप साउंड के साथ ऑन हो जाएगा. हालांकि, ज्यादातर एसी कूल मोड में 25 डिग्री पर ही ऑपरेट होते हैं. यानी आपको एसी के बाकी फीचर्स के लिए रिमोट का इस्तेमाल करना ही होगा. इसी बटन के जरिए एसी को ऑफ भी किया जा सकता है.