पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख राजनाथ सिंह को राखी भेजी है। उसने कहा,भाई नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डॉ. मोहन भागवत, राजनाथ सिंह, मेरे प्यारे भाई वकील एपी सिंह के लिए हमने राखी पोस्टर कर दी हैं। पहले इसलिए भेजी है, ताकि रक्षा बंधन के दिन हमारे भाइयों को राखी मिल जाए। जिनके कंधों पर ये देश है। मैं बहुत खुश हूं, जय श्री राम, जय हिंदुस्तान, जय हिंद।
नोएडा से पोस्ट की
सीएम ने डाक से इन तमाम बड़े नेताओं को राखी भेजी है।सीमा ने ये राखी 22 अगस्त को दोपहर 11:11 बजे नोएडा के राबूपुरा पोस्ट ऑफिस से पोस्ट की। कुरियर करने के बाद रसीद से मीडिया से साझा की।
बच्चों के साथ राखियां पैक की
इसके अलावा सीमा ने एक राखियों का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें सीमा अपने बच्चों के साथ बैठकर राखी दिखा रही है। वीडियो में भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना बज रहा है। सीमा वीडियो में राखी लिफाफे में रखती हुई दिखाई दे रही हैं। राखी लिफाफे में पैक करने के बाद उसने लिफाफे पर अलग-अलग नाम लिखकर वीडियो में दिखाया है।
सीमा से हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत अपने प्रेमी सचिन से साथ रहने के लिए चार बच्चों से साथ आई है। बीते महीने इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस और तमाम एजेंसियों ने उनकी जांच की थी। इस दौरान यूपी ATS की टीम उनके घर भी गई थी और उनसे पूछताछ की गई थी।
योगी को भेजा गया राखी वाला लिफाफा
तब सीमा के फोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने की स्टोरी को वेरीफाई किया गया था। पूरी जांच में सीमा के दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल सबसे ज्यादा शक के घेरे में आए थे। सूत्रों की माने तो सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में और चाचा भी सेना में सूबेदार हैं।