साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सुपरस्टार अयोध्या में रामलला के दर्शन करने भी गए। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बाहुबली विधायक राजा भइया से मिले। लेकिन, सीएम योगी से मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने उनका पैर छुआ। अखिलेश से गले लगे। अब योगी के पैर छूने पर सियासत बढ़ गई है।
कांग्रेस नेता उदितराज ने कहा, तमिल फिल्म के बहुत बड़े स्टार रजनीकांत अयोध्या गए। लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनका पांव छुआ। जब उनका पांव छुआ तो इस पर विवाद होना स्वाभाविक है क्योंकि रजनीकांत जी ने कभी मोदी जी का पांव तो नहीं छुआ।
कांग्रेस नेता बोले- केंद्र और यूपी सरकार में अच्छा संबंध नहीं
उदित राज ने कहा, अब तमाम अटकलें हैं कि रजनीकांत फ्यूचर देख रहे हैं और योगी भविष्य के पीएम हैं। इसलिए जो आने वाला भविष्य है उसका सम्मान होना चाहिए। हालांकि रजनीकांत ने अपने तर्क में कहा कि कोई भी गेरूआ वस्त्र धारण करने वाला है तो वो उसके साथ ऐसा ही करते हैं। लेकिन, ऐसे तो तमाम हैं। रजनीकांत जी ने उन सबके साथ तो नहीं किया है। तो बात कुछ है जरूर है। केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार में अच्छा संबंध नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, लेकिन, रजनीकांत जी और जो सेलिब्रिटी हैं उनको चीजें समझ में आ जानी चाहिए। सीएम योगी को भविष्य का पीएम समझा जा रहा है। लेकिन आज कल पीएम नरेंद्र मोदी के पास संख्या बल है, तो हम लोग भी इसी संदर्भ में देखते हैं।
सुपरस्टार ने दी सफाई
दूसरी ओर रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छूने के पीछे की वजह बताई। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, भले ही वो उम्र में मुझसे छोटे हैं, पर यह मेरी आदत है। मेरे सामने जब भी कोई संन्यासी या फिर योगी आते हैं तो मैं उनके पैर छूता हूं।
फिल्म ‘जेलर’ ने तोड़े रिकॉर्ड
दरअसल, हाल ही में रजनीकांत फिल्म जेलर का प्रमोशन करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छू लिए थे, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।
गौरतलब है कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर नए दिन के साथ रिकॉर्ड तोड़ जा रहा है। फिल्म ने सोमवार को 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसकी टोटल कमाई 287.7 करोड़ रुपए हो गई है।