हिंदू गौरव दिवस के तौर पर मनेगी कल्याण सिंह की पुण्यतिथि , अमित शाह , सीएम योगी समेत कई दिग्गज आज अलीगढ़ में

हिंदू गौरव दिवस के तौर पर मनेगी कल्याण सिंह की पुण्यतिथि , अमित शाह , सीएम योगी समेत कई दिग्गज आज अलीगढ़ में

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी अपने हिंदुत्व के एजेंडे को और धार देगी । सोमवार यानी 21 अगस्त को कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर बीजेपी अब इस दिन को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाएगी।

कल्याण सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमितशाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज आज अलीगढ़ पहुंचेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि 21 अगस्त बड़े ही जोर शोर के साथ मनाने की तैयारियां चल रही हैं. अलीगढ़ नुमाइश ग्राउंड में विशाल पंडाल बनाया गया है. इस कार्यक्रम में अलीगढ़ के अलावा अन्य जिलों से भी लोग शामिल रहेंगे. कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी भी शामिल हो सकती हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आज प्राथमिक स्कूलों में अवकाश घोषित

वहीं कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को प्रदर्शनी मैदान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीआईपी आएंगे, जिसके चलते कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा उस दिन श्रावण मास का सोमवार है तो कावड़ियों को भी कोई समस्या ना हो इसलिए रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं । स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी जाम के कारण कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए महानगर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

सुरक्षा चाक चौबंद

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एलआईयू की यूनिट्स, फायर सेफ्टी की यूनिटस इसके अलावा क्राइम टीम आदि सभी सतर्क रहेंगे और विशेष तौर से ट्रैफिक जाम न हो उसके लिए डायवर्जन किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में पहले ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. साथ-साथ अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि जितने भी महानुभाव आ रहे हैं उनके प्रोटोकॉल होते हैं, जिसके लिए जनपद पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के पौत्र एवं प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि उनके बाबा की द्वितीय पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पियूष गोयल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय व प्रदेश के मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम में जनपद व पूरे प्रदेश से करीब 50 से 60 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. पुण्यतिथि में शामिल होने आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।


Leave a Reply

Required fields are marked *