स्पेन ने जीता महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्ड कप , फेडरेशन के अध्यक्ष का महिला खिलाड़ी को मंच पर किस करना अब चर्चा में

स्पेन ने जीता महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्ड कप , फेडरेशन के अध्यक्ष का महिला खिलाड़ी को मंच पर किस करना अब चर्चा में

स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर फीफा विमंस वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया । स्पेन की महिला टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है । स्पेन के लिए एकमात्र गोल कप्तान ओल्गा कारमोना ने दागा । स्पेनिश टीम के लिए ये जीत काफी खास है।

क्योंकि ये जीत उस बवाल के बाद मिली, जब टीम मैनेजर जॉर्ज विल्डा को लेकर कोहराम मचा हुआ था. करीब 15 स्पेनिश प्लेयर और विल्डा के बीच टकराव हो गया था. उनके कोचिंग स्टाइल पर सवाल खड़े किए गए थे. उस बवाल के बाद स्पेन की टीम महिला वर्ल्ड चैंपियन बनी. पूरी टीम जीत के जश्न में डूबी हुई थी।

प्लेयर्स की आंखों में भी खुशी के आंसू थे, मगर स्पेन फेडरेशन के प्रेसिडेंट ल्यूक ने उस जश्न के रंग में उस समय भंग डाल दिया, जब उन्होंने जोश-जोश में होश खो दिया और उन्होंने स्टेज पर एक खिलाड़ी को किस कर दिया। 45 साल के ल्यूक की हरकत को देखकर मेडल लेने के बाद वर्ल्ड चैंपियंंस असहज हो गईं । जेनी स्टेज पर जैसी ही ल्यूक के पास पहुंची, उन्होंने स्टार खिलाड़ी को पहले गले लगाया और फिर उनके लिप पर किस कर दिया।

खुद फुटबॉलर भी नाराज

प्रेसिडेंट की इस हरकत को देखकर काफी फैंस भड़क गए. यहां तक कि जेनी ने भी खुद स्पेनिश टीवी पर कहा कि उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा । जेनी जीत के बाद इमोशनल हो गई. उन्होंने ऐतिहासिक जीत के बाद कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बेस्ट अहसास है. उन्होंने इस जीत को अपने परिवार और स्पेन के लोगों को समर्पित किया।

जीत के बाद इमोशनल

उन्होंने कहा कि हमने वर्ल्ड कप जीत लिया. हम वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं. हमने बिल्कुल वैसे ही खेला, जैसा हम चाहते थे । फाइनल की बात करें तो इस टूर्नामेंट में स्पेन और इंग्लैंड की टीम पहली बार आमने सामने हुई थी और पहली टक्कर में ही स्पेनिश टीम ने इंग्लिश टीम को बता दिया कि महिला फुटबॉल का असली चैंपियन कौन है।



Leave a Reply

Required fields are marked *