नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 34 साल के हो गए हैं. ऐसे में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप को उनका अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट कहा जा रहा है, लेकिन कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इससे इत्तेफाक नहीं रखते. 18 अगस्त को उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 15 साल भी पूरे किए. कोच का कहना है कि फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी 5 से 7 साल और खेल सकते हैं. टीम इंडिया को 30 अगस्त से एशिया कप में उतरना है. यहां 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. एशिया कप से पहले 24 अगस्त से टीम इंडिया का कैंप भी लगना है.
राजकुमार शर्मा ने यूट्यूब चैनल Cricket Basu से बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली नंबर-3 पर दुनिया के बेहतरीन बैटर्स में से एक हैं. ऐसे में उन्हें इसी नंबर पर खेलना चाहिए. पिछले दिनों पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली का रिकॉर्ड नंबर-4 पर भी अच्छा है. ऐसे में टीम उन्हें इस नंबर पर भी आजमा सकती है. राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट कोहली हमेशा से खास क्रिकेटर रहा है. जिसने भी उसे देखा, उन्हें पता था कि वह बहुत दूर तक जाएगा. यह उसकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है, जिस कारण वह आज यहां तक पहुंचा है.
हर युवा को लेनी चाहिए सीख
राजकुमार शर्मा ने कहा कि आज भी वह उतनी ही मेहनत करता है, जिसे हर युवा को सीखना चाहिए. मैं तो यही दुआ कर सकता हूं कि वह अगले 5 से 7 साल तक खेलता रहे. ऐसे में उम्मीद है कि वह 2027 का भी वर्ल्ड कप खेलेगा. दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी 58 साल के राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट कोहली जब कप्तान थे, तो उन्होंने टीम के लिए कई बार अपनी बैटिंग पोजीशन बदली. ओपनिंग से लेकर नंबर-4 तक पर खेले. लेकिन वे नंबर-3 पर दुनिया के बेहतरीन बैटर्स में से एक हैं. ऐसे में उन्हें उसी नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
नंबर-3 पर 10 हजार से अधिक रन
विराट कोहली के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो नंबर-3 पर वे 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. अन्य कोई भारतीय 5 हजार रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका है. कोहली ने 212 मैच की 210 पारियों में 60 की औसत से 10777 रन बनाए हैं. 39 शतक और 55 अर्धशतक ठोका है. पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे में नंबर-3 पर 7 शतक और 27 अर्धशतक के सहारे 4000 रन बनाए हैं. नंबर-4 पर विराट कोहली ने वनडे की 39 पारियों में 55 की औसत से 1767 रन बनाए हैं. 7 शतक और 8 अर्धशतक ठोका है. वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर सवाल हैं. इस कारण कई दिग्गज कोहली को नंबर-4 पर उतारने की बात कह रहे हैं.
दुनिया के अन्य बैटर्स के नंबर-3 के रिकॉर्ड को देखें, तो विराट कोहली सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से पीछे हैं. पोंटिंग ने वनडे की 330 पारियों में 42 की औसत से 12662 रन बनाए हैं. 29 शतक और 74 अर्धशतक लगाया है. श्रीलंक के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 9747 रन, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 7774 और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 5802 रन बनाए हैं.