Asia Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप की तैयारी में जुटी हुई है. सेलेक्टर्स 21 अगस्त को टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित कर सकते हैं. एशिया कप का नया सीजन 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. पिछले साल एशिया कप से लेकर वर्ल्ड तक में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया लगभग तैयार है. 30 अगस्त से होने वाले टूर्नामेंट के लिए 21 को टीम का ऐलान होना है. बीसीसीआई सेलेक्टर्स जल्द दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं. केएल राहुल चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं. लेकिन उनकी वापसी एशिया कप के लिए तय मानी जा रही है.
पिछले साल हुए एशिया कप की बात करें, तो टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. इसके बाद भी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला था. अंत में टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई. एक बार फिर एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप होना है
टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने 13 खिलाड़ियों को आजमाया. केएल राहुल को 6 मैच में मौका मिला. वे 21 की औसत से सिर्फ 128 रन ही बना सके. 2 अर्धशतक लगाया. ये पारियों उन्होंने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी कमजोरी टीमों के खिलाफ खेलीं. वर्ल्ड कप के अन्य 4 मैच में राहुल ने 4, 9, 9 और 5 रन बनाए. यानी वे किसी में भी 10 रन के आंकड़े को नहीं छू सके.
केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भी बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद भी उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए चुना गया था. राहुल ने एशिया कप की 5 पारियों में एक अर्धशतक के सहारे 108 रन बनाए. यह अर्धशतक राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
दीपक हुडा और दिनेश कार्तिक भी एशिया कप में कुछ खास खेल नहीं दिखा सके थे. फिर भी दोनों को ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया. हुडा ने एशिया कप में 3 मैच में 19 तो कार्तिक ने 3 मैच में एक रन बनाए थे. टी20 वर्ल्ड कप की बात करेें, तो हुडा एक मैच में उतरे और सिर्फ 3 ही रन बना सके. वहीं कार्तिक 4 मैच में 14 ही रन बना सके
अब गेंदबाजों की बात करें, तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया जबकि उन्होंने एशिया कप में 4 विकेट लिए थे. वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन एशिया कप में 2 ही विकेट ले सके थे. उन्हें वर्ल्ड कप में 6 मैच में मौका दिया गया. अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए.
रोहित शर्मा बतौर कप्तान एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हारे. फाइनल में आर अश्विन को नहीं खिलाने को लेकर सवाल उठे थे. ऐसे में इस बार एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप तक में रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को खिलाड़ियों को चुनने में पिछली गलतियों से बचना होगा.
एशिया कप की बात करें, तो भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल हैं. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होनी है. दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं. नेपाल को छोड़कर सभी टीमें 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में दिखेंगी. ऐसे में इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए लिहाज से अहम माना जा रहा है.