Refrigerator under 20000: पहले के समय में बहुत कम लोगों के घरों में फ्रिज देखने को मिलती थी, लेकिन अब लगभग सभी के घर में रेफ्रिजरेटर मौजूद होता है. इसके बिना काम चल पाना मुश्किल है. खासतौर पर गर्मी के दिनों में इसकी सख्त ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनकी फ्रिज या तो खराब हो गई होगी या तो वह कहीं नई जगह शिफ्ट होने के कारण उन्हें नया फ्रिज खरीदना पड़ रहा होगा.
इस स्थिति में आप यकीनन कोई टिकाऊ और बजट रेंज का बेस्ट फ्रिज तलाश कर रहे होंगे. तो आइए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देते हैं.
इस स्थिति में आप यकीनन कोई टिकाऊ और बजट रेंज का बेस्ट फ्रिज तलाश कर रहे होंगे. तो आइए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देते हैं.
Whirlpool 240 L Frost Free Multi-Door रेफ्रिजरेटर: ग्राहक अमेज़न से इस फ्रिज को सिर्फ 25,790 रुपये में घर ला सकते हैं. इसमें ऐसी तकनीक मिलती है कि खाना लंबे समय तक बैक्टीरिया फ्री और फ्रेश रह सकता है. ये छोटी और बड़ी दोनों तरह की फैमिली के लिए परफेक्ट है.
Samsung 223 L 3 Star Single Door रेफ्रिजरेटर: अमेज़न पर इस फ्रिज की कीमत सिर्फ 17,490 रुपये है, और इसमें खाना रखने के लिए 205 लीटर और फ्रीजर के लिए 18 लीटर की कपैसिटी दी गई है. इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, और इसमें ऐसी खासियत भी है, जिससे कि खाना एक हफ्ते तक फ्रेश रहता है.
LG 242 L 3 Star स्मार्ट इन्वर्टर Frost-Free Double Door रेफ्रिजरेटर: अमेज़न से इस फ्रिज को ग्राहक 24,990 रुपये में घर ला सकते हैं. इसमें खाना रखने के लिए 179 लीटर और फ्रीजर के लिए 63 लीटर की कपैसिटी मिलती है. इसमें ऑटो डीफ्रॉस्ट फंक्शन दिया गया है, जिसके चलते आपको अंदर से बहुत ज़्यादा सफाई करने की ज़रूरत नहीं होगी.
Haier 325 L 3 Star Frost Free Bottom Mounted रेफ्रिजरेटर: अगर आपका बजट थोड़ा मिड-रेंज है तो आपके लिए ये फ्रिज परफेक्ट साबित हो सकती है. अमेज़न से इस फ्रिज को 34,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फ्रिज में बेहतरीन एंटी बैक्टीरियल फिल्टर जैसी तकनीक मिलती है और इसमें ऑटो डीफ्रॉस्ट का भी ऑप्शन है, जिससे कि आपको अंदर की सफाई में ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.