Apple iPhone 15 expected price: ऐपल आईफोन को लेकर हर साल लोगों को काफी इंतज़ार रहता है. इस बार आईफोन 15 का भी ग्राहक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐपल हर साल नई आईफोन सीरीज़ को सितंबर में लॉन्च करता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. इसी महीने एक रिपोर्ट मिली है कि ऐपल अपने नए आईफोन को 12 या 13 सितंबर को एक इवेंट में लॉन्च कर सकती है.
इसके अलावा ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, नए आईफोन 15 सितंबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे और फिर 22 सितंबर को इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक आईफोन 15 सीरीज़ में किसी एक मॉडल में 35W की चार्जिंग स्पीड मिलेगी. मौजूदा समय में ये कहना मुश्किल है कि ऐपल अपने आईफोन 15 के सभी मॉडल में वायर्ड चार्जिंग देगा या नहीं.
हमेशा से ऐसा देखा गया है कि ऐपल कोई भी नया फीचर पहले अपने प्रो मॉडल में देती है, फिर उसके बाद वह अपने नॉन-प्रो मॉडल के लिए पेश करती है.
बता दें कि पिछले साल आए आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 20W वायर्ड चार्जिंग स्पीड और आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 27W की चार्जिंग स्पीड मिलती है. नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इस बार फास्ट चार्जिंग स्पीड और USB टाइप-C पोर्ट दे सकता है.
अगर ऐसा होता है कि ऐपल 35W की वायर्ड चार्जिंग देता है तो इसकी सीधी टक्कर सैमसंग के प्रीमियम रेंज के फोन सैमसंग गैलेक्सी S23 (25W चार्जिंग स्पीड), गैलेक्सी S23+ (45W फास्ट चार्जिंग स्पीड) से हो सकती है.
कीमत का भी हुआ खुलासा
फोन की लॉन्च डेट के अलावा इसकी कीमत का भी खुलासा हुआ है. MacRumors के मुताबिक iPhone 15 Pro की कीमत iPhone 14 Pro से $100 तक ज़्यादा होगी, और iPhone 15 Pro Max की कीमत iPhone 14 Pro Max से $100 से $200 तक ज़्यादा होगी. हालांकि सही जानकारी तो कंपनी द्वारा ऑफिशियल रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगा.