Agra: कॉरपोरेट दफ्तर की तरह बना आगरा कमिश्नरेट का हरीपर्वत थाना, ISO सर्टिफिकेट मिला, ई-मालखाने का भी शुभारंभ

Agra: कॉरपोरेट दफ्तर की तरह बना आगरा कमिश्नरेट का हरीपर्वत थाना, ISO सर्टिफिकेट मिला, ई-मालखाने का भी शुभारंभ

आगरा के एमडी रोड़ पर हरीपर्वत चौराहे से अगर आप गुजरेंगे तो यहां थाने का फ्रंट लूक आपको दूर से ही आकर्षित करेगा। हरीपर्वत थाना कायाकल्प के बाद काफी आकर्षक और खूबसूरत बन गया है। अब इसकी गिरती आगरा कमिश्नरेट के सबसे खूबसबरत थाने में होती है।

हरीपर्वत थाने का अब पूरा स्वरूप बदल गया है। आते-जाते लोग थाने की फोटो खींच रहे हैं। थाने के सामने खड़े होकर ऐसा अहसास होता है कि आप किसी बड़ी कॉरपोरेट कंपनी के दफ्तर के बाहर खड़े हैं। हरीपर्वत थाने की बिल्डिंग जर्जर होने के बाद इसका नवीनीकरण कराया गया है।

शुक्रवार को एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज दीपक कुमार, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी ने हरीपर्वत थाने का उद्घाटन किया। यहां क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम मानकों का पालन किए जाने पर क्वालिटी रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने इसे आईएसओ सर्टिफिकेट भी दिया है।

ई-मालखाने का शुभारंभ

आईएसओ सर्टिफाइड थाना हरीपर्वत बनने के साथ ही यहां ई-मालखाना का भी शुभारंभ किया गया। माल के रखरखाव का लेखा-जोखा अब सेकेंड में पता चल सकेगा। थाने का कायाकल्प करने में स्थानीय व्यापारियों ने काफी सहयोग किया है। उसकी पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा की। साथ ही स्टाफ को प्रेरित किया कि थाना खूबसूरती के साथ क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण बनाए रखने को प्राथमिकता देता रहे। संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और आम जन का सहयोग करें।

इस मौके पर डीसीपी लाइन रवि कुमार, डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार, डीसीपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद, डीसीपी क्राइम राजीव कुमार सिंह, एसीपी दीक्षा सिंह, सौरव सिंह, मयंक तिवारी, रवि गुप्ता, प्रशिक्षु आईपीएस अंशिका वर्मा और इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *