आगरा में डेंगू और मलेरिया को लेकर स्थिति कंट्रोल में है। पिछले जुलाई और अगस्त में अब तक डेंगू और मलेरिया के कुल 26 मरीज मिले हैं। जिनमें डेंगू के 14 और मलेरिया के 12 मरीज शामिल हैं। इलाज के बाद 24 मरीज ठीक हो चुके हैं, डेंगू के सिर्फ दो एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि शहर से लेकर देहात में गांव-गांव लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जलभराव वाले स्थानों पर डेंगू का लार्वा चेक किया जा रहा है। अभियान में जनता की भागीदारी बढ़ाई जा रही है। इससे इस बार भी डेंगू और मलेरिया के मरीजों में कमी आई है। शहर और देहात में इक्का-दुक्का मरीज ही निकल रहे हैं। मरीज मिलने पर वहां मच्छरों को लेकर तुरंत एक्टिविटी कराई जाती है। साथ मरीज की हिस्ट्री पता की जाती है कि वह किस तरह संक्रमित हुआ।
इन स्थानों पर मिले मरीज
आगरा में दो अगस्त के मरीजों की संख्या 7 थी। सभी मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए थे। पिछले 15 दिन में 7 मरीज और मिले हैं। इनमें 5 मरीज ठीक हो चुके हैं। दो का इलाज चल रहा है। नए संक्रमित मरीजों में 4 पुरुष एक महिला शामिल है। एक मरीज में देहात क्षेत्र में जगनेर में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि शहरी क्षेत्र में शाहदरा, सीतानगर, खंदारी, आवास विकास कॉलोनी में 4 मरीज मिले। इससे पहले सुभाषनगर अलबतिया क्षेत्र, तिनात पुरा बाह, पुरा गुमान सिंह जैंतपुर, शिवनगर और न्यू लॉयर्स कॉलोनी तथा नगला पदी और आवास विकास कॉलोनी में 7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी।