2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटों पर है। जिसके लिए निकाय चुनाव में जीत कर आए पंचायत सदस्यों को चुनावी माहौल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए उन्हें दो दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें निर्देश दिया गया।
मिशन 80 पर भाजपा की नई रणनीति
2024 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का संगठन लगातार रणनीति तैयार कर रहा है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए इस बार विधायकों के साथ ही पंचायत सदस्यों को भी चुनावी माहौल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही इन सदस्यों को गांव में जाकर चौपाल लगाने के लिए निर्देशित भी किया गया है।
दो दिन की प्रशिक्षण शिविर
लखनऊ में हुए 2 दिन के प्रशिक्षण शिविर में इन पंचायत सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी की रीति से अवगत कराया गया साथ ही उन्हें 24 में जीत का मंत्र भी दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी सदस्यों को यह बताया कि किस तरीके से उन्हें आम जनता से कनेक्ट करना है।
सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने की जिम्मेदारी
इन सभी पंचायत सदस्यों को न सिर्फ मोदी सरकार की बल्कि योगी सरकार की भी योजनाओं को गाँव में चौपाल लगाकार लगाकर जन जन तक पहुंचना है और मोदी सरकार के नौ साल और योगी सरकार के छह साल उपलब्धियों को ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल लगाकर चर्चा भी करनी है।साथ ही उन लोगो से में मिलना है जिनकों अभी तक इसका लाभ नही मिल सका है। इसके साथ ही पंचायत सदस्य गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे।
पंचायत सदस्य करेंगे नव मतदाता सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पंचायत सदस्यों को नए मतदाताओं को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं और उनसे कहा गया है कि अपने ग्राम चौपाल की योजना के साथ ही उन मतदाताओं से भी संपर्क साधना है जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं उनका नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं यह भी सुनिश्चित करना है इसके साथ ही उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराना है।