उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस पर मेज पर बिछे तिरंगे और उस पर सजे नाश्ते की तस्वीर वायरल होने के बाद हरदोई में भी ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई है , तस्वीर वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं की कड़ी आपत्ति के बाद अंततः बीती देर रात पूर्व विधायक सपा नेता आसिफ खान बब्बू और उनकी पत्नी नगरपालिका अध्यक्ष शाहाबाद नसरीन बानो पर राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गयी है ।
15 अगस्त के अवसर पर नगर पालिका शाहाबाद परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था , वायरल तस्वीर इसी कार्यक्रम की बताई जा रही है , तस्वीर में तिरंगे कपड़े का मेजपोश मेज पर बिछा दिख रहा है , और पूर्व विधायक सपा नेता आसिफ खान बब्बू और उनकी पत्नी शाहाबाद नगर पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो भी मौजूद दिख रही हैं । कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जिसके बाद हड़कंप मच गया । आनन फानन में प्रशासन ने तिरंगे को मेज से हटाया और सरंक्षित किया । मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज की । बीजेपी कार्यकर्ता अनिल पांडेय ने तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की । हंगामा बढ़ता देखकर आखिरकार बीतीरात आला अधिकारियों के निर्देश पर पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू और उनकी पत्नी शाहाबाद नगरपालिका की अध्यक्ष नसरीन बानो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
इस प्रकरण से क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है , जहां बीजेपी कार्यकर्ता और नेता कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं वहीं पूर्व विधायक के समर्थक ये दलील दे रहे हैं कि मेजपोश के रूप में बिछाये गए तिरंगे कपड़े पर चक्र का निशान नही था सो इसे राष्ट्रीय झंडा नही माना जा सकता । पूर्व विधायक के समर्थकों की इस दलील पर भी कई लोगों ने आपत्ति जताई है , कोई भी कपड़ा या वस्तु अगर तिरंगे में रंगी है या उस रूप में है तो भी उसका सम्मान करना चाहिए , मेजपोश के रूप में तिरंगे रंग के कपड़े को बिछाना ही उसका अपमान करना है ।