नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने में महज 24 घंटे का समय बचा हुआ है. विंडीज दौरे के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सहित कुछ प्लेयर्स को आराम दिया गया है. जिसके बाद टीम की कमान इंजरी से कमबैक कर रहे स्टार गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में थमा दी गई है. इस सीरीज में आईपीएल 2023 के कई स्टार बल्लेबाजों को मौका दिया जा रहा है. कुछ शानदार डेब्यू की तलाश में तो कुछ टीम इंडिया में वापसी की राह ढूंढ रहे हैं.
इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को उप कप्तान नामित किया गया है, जो एशियाई खेलों में टीम इंडिया की बागडोर संभालते नजर आएंगे. गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अब टीम इंडिया में पैर जमाने का गायकवाड़ के पास यह शानदार मौका है. इसके अलावा आईपीएल में 5 लगातार छक्कों से रातों-रात मशहूर हुए रिंकू सिंह को भी इंडिया में डेब्यू की तलाश है. वहीं, जीतेश शर्मा, आक्रामक ऑलराउंडर शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद जैसे प्लेयर्स भी लाइन में लगे हुए हैं. अब देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह किन धुरंधरों के साथ आयरिश टीम के खिलाफ उतरते हैं.
चमक सकते हैं रिंकू भईया
रिंकू सिंह ने आईपीएल में एक के बाद एक अनूठे कारनामें करके अपना नाम हर इंडियन फैंस की जुबान पर ला दिया. लगातार छक्कों का चमत्कार उन्होंने एक बार नहीं दिखाया बल्कि कई बार शानदार फिनिशर के रूप में नजर आए. ऐसे में रिंकू सिंह को पहले ही मैच से डेब्यू करवाने की संभावना जताई जा रही है. रिंकू सिंह जिस शैली के बल्लेबाज हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने डेब्यू मैच में ही सितारे की तरह चमक सकते हैं.
क्या हो सकती है पहले टी20 की Playing XI
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह.