boAT और JBL को टक्कर देता है Potronics का पोर्टेबल BT स्पीकर, 5 घंटे तक चलेगी बैटरी

boAT और JBL को टक्कर देता है Potronics का पोर्टेबल BT स्पीकर, 5 घंटे तक चलेगी बैटरी

नई दिल्ली: पोर्ट्रोनिक्स (Potronics) ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए एक नया पोर्टेबल BT स्पीकर लॉन्च किया है. पोर्ट्रोनिक्स का ये वायरलेस स्पीकर RGB लाइट्स के साथ आता है, जिसमें 15W का साउंड, एचडी ड्राइवर, पावरफुल एंपलीफायर और सिंक्रोनाइज्ड लाइट्स दी गई है. पोर्ट्रोनिक्स का ये BT स्पीकर Resound 2 इंडोर और आउटडोर गैदरिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है.

आपको बता दें Resound 2 स्पीकर की बिल्ट-इन RGB लाइट्स बेहद ही शानदार हैं. स्पीकर में फ्रेबिक कवर डिजाइन दिया गया है, जो न सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस देता है, बल्कि इसे स्क्रैच और हल्के-फुल्के डैमेज से भी बचाता है.

स्पीकर कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है. आप इसे अपने स्मार्टफोन से वायरलेस तरीके कनेक्ट कर सकते हैं और सॉन्ग प्ले कर सकते हैं. अपने लैपटॉप/ टैबलेट से ऑक्स पोर्ट के जरिए कनेक्ट कर सकते है या पैन ड्राइव पर अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट का मजा ले सकते हैं. इसकी इन-बिल्ट 2000mAh बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 5 घंटे तक चलेगी. इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

Resound 2 के TWS मोड के जरिए आप इसे एक और Resound 2 के साथ पेयर कर सकते हैं और 30 वाट तक के पावरफुल ऑडियो के साथ शानदार स्टीरियो साउंड का लाभ ले सकते हैं. अब जब चाहें म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. यह IPX5 स्प्लैश-प्रूफ है.

Resound 2 BT स्पीकर की प्राइस और उपलब्धता

पोर्ट्रोनिक्स के Resound 2 BT स्पीकर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 2,149 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके अलावा इस स्पीकर को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. वहीं कंपनी की ओर से इस BTस्पीकर पर 12 महीने की वारंटी दी जा रही है

Leave a Reply

Required fields are marked *