केरल में कुछ समय तक घूमने के बाद वह आगरा के लिए निकल गया और उसने वहां का वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई और जांच टीम ने उसे आगरा में ईदगाह रोड पर एक ई-रिक्शा पर चढ़ते देखा.
बड़ी चोरी के बाद छोटी-छोटी गलतियां अपराधी को पकड़ने का बड़ा आधार बन जाती हैं. 2 महीने पहले पंजाब के लुधियाना में 7 करोड़ की डकैती में शामिल मुख्य आरोपी 10 रुपये की फ्रूटी के चक्कर में पकड़ी जाती है, इसी तरह एक और केस सामने आया है जिसमें एक शख्स जिस महिला के यहां काम करता था, उसके यहां चोरी करने के बाद घूमने के दौरान इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालना उसके लिए भारी पड़ गया और पुलिस की गिरफ्त में चला गया.
60 साल की महिला के लिए काम करने वाले 29 साल के संजीव ने लाखों रुपये के जेवर चुराने के बाद देश के हिल स्टेशनों पर अकेले ही घूमने का प्लान बना रहा था. एक हफ्ते के अंतराल में आरोपी करीब आधा दर्जन जगहों पर घूमने गया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड करना तय किया. हालांकि इस दौरान उसे भनक तक नहीं लगी कि दिल्ली पुलिस उसके अकाउंट पर लगातार नजर बनाए हुए है. अपने फॉलोअर्स को अपने बारे में बताने की चाहत आखिरकार उसकी गिरफ्तारी का कारण बन गई.
पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को उत्तम नगर एरिया के दाल मिल रोड पर चोरी की एक घटना हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि उनके घर से कम से कम 12 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए हैं. पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का भी गठन कर दिया गया.
पुलिस की आरोपी पर लगातार नजर
मामले का खुलासा करते हुए हुए द्वारका के डीसीपी हर्ष वर्धन ने कहा, “पुलिस टीम ने लगातार घटना पर नजर बनाए रखी और घटनास्थल के साथ-साथ आसपास के स्थानों के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान एक फुटेज में, संदिग्ध संजीव को हड़बड़ी में पीड़िता के घर से बाहर निकलते देखा गया. इसके बाद हमने संजीव के फोन को सर्विलांस पर रख दिया. आरोपी संजीव पिछले तीन साल से शिकायतकर्ता की मां के घर पर काम कर रहा था और उनके लिए छोटे-मोटे काम किया करता था.”
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि 11 जुलाई को चोरी करने के बाद आरोपी गोल्ड लोन की एक दुकान पर गया. वहां पर पुलिस को पता चला कि संजीव नाम के शख्स ने कैपरी लोन नाम की एक दुकान पर सुरक्षा के तौर पर दो सोने की अंगूठियां और 20,000 रुपये की नकदी रखी थी.
पुलिस अफसर ने कहा, “इसके बाद, आरोपी की ओर से बार-बार अपने ठिकाने बदलने की योजना बनाई गई और वह अकेले ही कई शहरों में घूमने लगा. इस क्रम में सबसे पहले वह हरिद्वार गया जहां वह एक दिन एक होटल में रहा. फिर ऋषिकेश गया और वहां भी एक ही दिन रुका. यहां से वह बद्रीनाथ निकल गया जहां वह तीन से चार दिन तक रुका रहा. इसके बाद वह ट्रेन या बस के जरिए उत्तराखंड के चमोली जिले के माना पहुंच गया. फिर वह फ्लाइट के जरिए केरल के कप्पम के लिए निकल गया. हालांकि इन सभी जगहों का जिक्र करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी अपलोड करता रहा.”
उन्होंने आगे कहा, “उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 100 फॉलोअर्स हैं. हम लगातार उसके पोस्ट पर नजर बनाए हुए थे. हमने पहले ही उत्तराखंड और वहां के कई शहरों के होटल एसोसिएशन को इसके बारे में जानकारी दे दी थी कि यह आरोपी फरार है और वहां उनके होटलों में रुक सकता है.” चोरी के बाद वह अकेले ही घूमने निकल गया और इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने के चक्कर में फंस गया.
केरल से आया यूपी, फिर पकड़ा गया
अधिकारियों ने युवक की साजिश के बारे में बताया कि जब वह केरल पहुंचा तो उसने अपनी यात्रा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. पुलिस का कहना है कि उसने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की और अपने फॉलोअर्स को बताया कि वह नौकरी के लिए दुबई जा रहा है.
केरल में कुछ समय तक घूमने के बाद वह आगरा के लिए निकल गया और उसने वहां का वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई और जांच टीम ने उसे आगरा में ईदगाह रोड पर एक ई-रिक्शा पर चढ़ते देखा. मौका पाकर टीम आगरा पहुंच गई. फिर पुलिस ने ईदगाह रोड के 7-8 होटलों की तलाशी ली. कई होटलों की तलाशी के बाद, आखिरकार संजीव गिरफ्त में आ गया और उसे पकड़ लिया गया. दिल्ली के रहने वाले संजीव के पास से 16 हजार कैश के साथ-साथ सोने और चांदी के जेवर बरामद हुए.