I.N.D.I.A में तकरार बरकरार, कांग्रेस-AAP के बीच ‘कभी हां, कभी ना’ के बाद नरम पड़ रहे तेवर

I.N.D.I.A में तकरार बरकरार, कांग्रेस-AAP के बीच ‘कभी हां, कभी ना’ के बाद नरम पड़ रहे तेवर

AAP के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का दौरा करने सवाल पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अलाइंस और ये दौरा दोनों अलग-अलग बातें हैं और इन दोनों बातों का आपस में कोई संबंध नहीं है.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारुढ़ NDA का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A नाम से एक गठबंधन बनाया है. हालांकि घटक दलों में बीच-बीच में आपसी तनाव भी सामने आ जाता है. गठबंधन के दो घटक दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच हुई जुबानी जंग फिलहाल थमती नजर आ रही है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम अभी भी I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं.

कांग्रेस के दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की ओर से बुधवार को पार्टी की बैठक के बाद दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर तैयारी करने के बयान आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी गठबंधन पर सवाल खड़े कर दिए. हालांकि कांग्रेस के सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला थोड़ा ठंडा पड़ा. लेकिन दोनों ओर के नेता एक-दूसरे को संयम रखने की सलाह भी दे रहे हैं.

कांग्रेस के खंडन के साथ ही बात खत्मः भारद्वाज

I.N.D.I.A गठबंधन में रहने के औचित्य पर सवाल उठा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार अब कह रहे हैं कि गलत बयानबाजी के लिए पार्टी से निकाली गई अलका लांबा अब कांग्रेस में जाकर भी वही काम कर रही हैं. उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

तो वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज से जब इस घटनाक्रम और कांग्रेस नेता की ओर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपरिपक्व कह जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो मीडिया के बारे में कहा, वह बातें भी आप दोबारा सुनिए और आप लोग आग में घी डालने का काम मत करिए. कांग्रेस ने अपने बयान का खुद ही खंडन कर दिया तो बात खत्म ही हो गई.

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का दौरा करने सवाल पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अलाइंस और ये दौरा दोनों अलग-अलग बातें हैं और इन दोनों बातों का आपस में कोई संबंध नहीं है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने बयान पर जो स्पष्टीकरण दिया है उससे सब बात स्पष्ट हो गई है, जो बात आम आदमी पार्टी को कहनी होगी वह पार्टी खुद कह देगी और समय आने पर कह देगी. आप लोग कितना भी मुझे उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं किसी के भड़काने में नहीं आऊंगा.

I.N.D.I.A बैठक में शामिल होने का फैसला लीडरशिप करेगीः भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि पार्टी का कोई भी प्रवक्ता यह निर्णय नहीं लेता कि किस राज्य में कितनी सीटों पर शेयरिंग होगी. यह बहुत गंभीर चर्चा का विषय हैं जितने भी गठबंधन के दल होते हैं वह आमने-सामने बैठते हैं. क्राइटेरिया के हिसाब से चर्चा होती है और तब यह बात तय होती है. ये बातें हम जैसे लोग तय नहीं करते.”

I.N.D.I.A गठबंधन की अगस्त महीने के अंत में मुंबई में होने वाली मीटिंग में जाने से जुड़े के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं. मीटिंग जब भी होगी तो उसमें शामिल होने को लेकर लीडरशिप ही तय करती है लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं है.

कांग्रेसी नेताओं के गठबंधन से अलग अकेले चुनाव लड़ने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में प्रचलित एक कहावत सुनाई (Ki mele ch amrudan nu kaun puchda hai). उनका इशारा है कि छोटे नेताओं के बयानबाजी को कौन पूछता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *