हरदोई जिले की बालामऊ विधानसभा जहां विपक्ष बीजेपी को कठिनतम चुनौती पेश करता है । हर चुनाव यहां कांटे का होता है और पिछले दोनो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में यहां बीजेपी घनघोर लड़ाई लड़ के जीती । इन कठिन विजयों के पीछे रहे यहां के लड़ईया और कर्मठ कार्यकर्ता ।
आज स्वतंत्रता दिवस के खुशनसीब मौके पर हम आपको एक ऐसे ही नीतिकुशल और कर्मठ कार्यकर्ता राधा रमण शुक्ल जो कि पंकज के नाम से जाने जाते हैं, के बारे में बताते हैं । पंकज शुक्ल बालामऊ विधानसभा क्षेत्र कछौना पतसैनी कस्बे से ताल्लुक रखते हैं और यहां के एक जमीनी नेता माने जाते हैं जो उद्योग जगत के साथ साथ अब नगर पंचायत की राजनीति के सिरमौर बने हुए हैं । चाहें वो विधानसभा चुनाव हों , चाहें लोकसभा चुनाव हों और चाहें निकाय चुनाव , पंकज शुक्ला ने अपनी नीति कुशलता , निष्ठा और कर्मठता से सभी का दिल जीता है । नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद पंकज शुक्ला ने नगर पंचायत के सीमित संसाधनों के बावजूद कुछ ऐसे कार्य कर दिए हैं जो लंबे समय तक नज़ीर बने रहेगें । चाहें वो हरतालिका व्रत के दिन कस्बे के सभी वट वृक्षों के पास सुहागिनों के लिए टेंट , कुर्सी और जलपान की व्यवस्था करवाना हो , चाहें कस्बे की सफाई व्यवस्था की कमान खुद के ही हांथो में ले लेना हो और चाहें निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री , खंडित मूर्तियों को घर घर से एकत्र करवाकर उन्हें ससम्मान विसर्जित करवाने की योजना बनाना हो , जिले के सबसे ऊंचे तिरंगे झंडे को फहराना हो , ऐसी अपनी लगन और निष्ठा दिखाकर और निभाकर पंकज ने सभी के हृदय में अपना विशेष स्थान सुनिश्चित कर लिया है ।
राधारमण शुक्ला पंकज से बात करने कर उन्होंने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , कर्मठ सांसद अशोक रावत और बालामऊ क्षेत्र के सरल, सहज विधायक रामपाल वर्मा और के नेतृत्व में हम सबके साथ से सबका विकास कर रहे हैं , सबका विश्वास कमा रहे हैं । आने वाले लोकसभा चुनाव में हम अपने क्षेत्र से फिर एक बार भाजपा को भारी बढ़त के साथ विजयश्री का वरण करवाने और अपनी नगर पंचायत कछौना पतसैनी के विकास के लिए मन , वचन और कर्म से कार्य करेंगे और विजय सुनिश्चित कराएंगे। मैं राधारमण शुक्ला पंकज सभी देशवासियों को हमारे स्वतंत्रता दिवस की बहुत बधाई देता हूँ , हम यूँ ही तरक्की के पथ पर बढ़ते रहें ऐसी शुभकामनाएं देता हूँ ।