New Delhi: IPL में महंगा बिका तो भारतीय फैंस ने किया ट्रोल, महीने भर बाद लिया बदला, T20 सीरीज में ठोके सबसे ज्यादा रन

New Delhi: IPL में महंगा बिका तो भारतीय फैंस ने किया ट्रोल, महीने भर बाद लिया बदला, T20 सीरीज में ठोके सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद आखिरी मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली. ओपनर बैटर ब्रैंडन किंग ने इस मैच में 85 रनों की शानदार पारी खेली. आईपीएल में महंगा बिकने पर ट्रोल होने वाले प्लेयर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने भारतीय फैंस को आइना दिखाया.

दरअसल, हम बात कर रहे निकलस पूरन के बारे में. आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान निकलस पूरन काफी ट्रोल हुए थे. दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 16  रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था. भारतीय फैंस का कहना था कि उनके लिए इतनी बड़ी रकम छोड़ी ज्यादा थी. क्योंकि पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहा था. इसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था.

भारतीय फैंस को किया निराश

कुछ महीने पहले फैंस द्वारा ट्रोल होने के बाद निकलस पूरन ने टीम इंडिया के खिलाफ ही शानदार पारियां खेल यह दिखा दिया कि हर खिलाड़ी का दिन आता है. बता दें कि वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 5 मैचों में 35.20 के औसत से 176 रन मारे. जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.

निकलस पूरन का करियर

बता दें कि निकलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 61 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1983 और 1662 रन बनाए हैं. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 118 का है. जबकि टी20 में 74 का. पूरन ने देश के लिए अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.आईपीएल में वह 62 मैच में 1270 रन ठोक चुके हैं. उच्चतम स्कोर 77 का रहा है.

Leave a Reply

Required fields are marked *