नई दिल्ली: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. उससे पहले अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर मिलाप मेवाड़ा को अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है. मिलाप मेवाड़ा इरफान पठान के बेहद करीबी हैं. उन्होंने एक साथ बड़ौदा की टीम के लिए खेला है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. मिलाप मेवाड़ा वर्ल्ड कप 2023 में भी अफ़गानिस्तान की टीम के साथ होंगे.
दरअसल, अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज तक के लिए मिलाप मेवाड़ा को कोच नियुक्त किया था. लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है. वह एशिया कप और वर्ल्ड कप में जिम्मेदारी संभालेंगे. बोर्ड ने उनका कांट्रैक्ट दिसंबर तक बढ़ा दिया है. इरफान पठान ने अपने दोस्त को लेकर ट्वीट किया.
पठान ने लिखा,” मेरे लिए और बड़ौदा के लिए यह गर्व का पल है. क्योंकि मेरे करीबी मिलाप मेवाड़ा अब अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं. शुभकामनाएं मिलाप भाई। आपका एक्सपीरियंस टीम पर बेहतर प्रभाव डालेगा.”
बता दें कि मिलाप मेवाड़ा भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं. उन्होंने अपने करियर में बड़ौदा और वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 11 मैचों में 242 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए मैच में उनके नाम 26 मैचों में 196 रन दर्ज हैं. किसी भी फॉर्मेट में वह सेंचुरी नहीं लगा सके हैं. उनके नाम सिर्फ एक फिफ्टी दर्ज है.