नई दिल्ली: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-3 से हार मिली. रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत को 8 विकेट से हराया. इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जबकि वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी. अगले टी20 वर्ल्ड कप में 10 महीने का ही समय बचा हुआ है. वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाना है. इससे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी बात कही है और इसी के साथ उन्होंने बड़े बदलाव के भी संकेत दे दिए हैं. द्रविड़ ने कहा कि अगर आप वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी देखें, तो अल्जारी जोसेफ 11वें नंबर पर उतरते हैं और वे बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. हमारी टीम में इसकी कमी है.
राहुल द्रविड़ ने टी20 सीरीज के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि निचले क्रम में अच्छे बैटर को लेकर हमारे सामने चैलेंज है. हमें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 10 महीने के अंदर हमें वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन इस तरह की तैयारी के साथ हम टूर्नामेंट में नहीं उतर सकते. नंबर-8 और नंबर-9 तक हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो बॉल को हिट कर सकें. ऐसे में गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी थोड़ी बेहतर करनी होगी. द्रविड़ ने ऐसे में आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले शिवम दुबे को तैयार करने की बात कही है. शिवम दुबे बड़े-बड़े शॉट के लिए जाने जाते हैं. उन्हें इस कारण खली भी कहा जाता है.
3 खिलाड़ियों पर देना होगा ध्यान
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि निचले क्रम के खिलाड़ियों में चौके और छक्के मारने की क्षमता होनी ही चाहिए. हमें ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकें. मेरे दिमाग में शिवम दुबे का नाम आता है. वेंकटेश अय्यर और वाशिंगटन सुंदर भी. उन जैसे खिलाड़ियों को हमें तैयार करने की जरूरत है.
3 युवाओं ने किया प्रभावित
राहुल द्रविड़ ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने प्रभावी प्रदर्शन किया. तिलक ने मिडिल ऑर्डर ने सधी हुई बल्लेबाजी की तो मुकेश ने डेथ ओवर्स में प्रभाव छोड़ा. हालांकि द्रविड़ टी20 सीरीज में मिली हार से निराश नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए आराम दिया गया था. एशिया कप भी सामने है. सीरीज से युवा खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिला.
30 साल के शिवम दुबे के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे 106 मैच की 95 पारियों में 27 की औसत से 1913 रन बना चुके हैं. 8 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 140 का है, जो बेहतरीन है. शिवम ने 117 छक्के भी लगाए हैं. बतौर तेज गेंदबाज शिवम ने 41 विकेट भी लिए हैं. 27 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वेंकटेश अय्यर टी20 में शतक लगा चुके हैं. वे तेज गेंदबाजी भी करते हैं. टीम इंडिया को अब आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 के मुकाबले खेलने हैं.