अगर मोबाइल चार्जर का तार कट जाए तो क्या करें, क्या चार्ज कर सकते हैं मोबाइल? जानें

अगर मोबाइल चार्जर का तार कट जाए तो क्या करें, क्या चार्ज कर सकते हैं मोबाइल? जानें

नई दिल्ली: मोबाइल और स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्जर की जरूरत होती है. मार्केट में तीन तरह के चार्जर उपलब्ध हैं, जिसमें आपको नॉर्मल चार्जर, फास्ट चार्जर और सी-टाइप चार्जर मिलते हैं. लेकिन कई बार ये चार्जर यूज करने के दौरान खराब हो जाते हैं और इनके तार कट जाते हैं. इस सबके बावजूद बहुत से यूजर्स टेप या कुछ और जुगाड़ करके अपने मोबाइल और स्मार्टफोन को ऐसे ही चार्जर से चार्ज करते रहते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

आपको बता दें कटे हुए तार का चार्जर किसी बम से कम नहीं होता है. अगर आप तार कटे हुए चार्जर से अपना फोन चार्ज कर रहे हैं, तो आपके फोन की बैटरी में विस्फोट हो सकता है, इसके साथ ही आपको करंट भी लग सकता हैं. ऐसे में हम आपके लिए कटे हुए चार्जर से से जुड़ी सावधानी की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके फोन के साथ आपको भी सुरक्षित करेगी.

कैसा होना चाहिए स्मार्टफोन का चार्जर

आप अपने स्मार्टफोन को जिस चार्जर से चार्ज करते हैं, वो कटा-फटा नहीं होना चाहिए. वहीं टेक एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हमेशा ओरिजनल चार्जर ही फोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो आप अपना ही नुकसान कर रहे होते हैं.

कटे-फटे चार्जर से क्या होता है नुकसान?

अगर आप कटे-फटे चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करेंगे, तो आपका नुकसान होना तय है. कटे-फटे चार्जर को यूज करने पर फोन की बैटरी तो डैमेज होगी ही, साथ में फोन में विस्फोट भी हो सकता है.

ओरिजनल चार्जर ही करें यूज

अगर आप स्मार्टफोन या मोबाइल को चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर यूज करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि लोकल चार्जर में कभी भी स्पार्किंग हो सकती है और इस वजह से आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *