New Delhi: आधी नींद से उठकर दिलीप कुमार ने की थी मेहमाननवाजी, सुबह 4 बजे तक अमिताभ और सलीम-जावेद को सुनाए थे पुराने किस्से

New Delhi: आधी नींद से उठकर दिलीप कुमार ने की थी मेहमाननवाजी, सुबह 4 बजे तक अमिताभ और सलीम-जावेद को सुनाए थे पुराने किस्से

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपने पति और दिग्गज दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार से जुड़े किस्से शेयर करती हैं। हाल ही में सायरा ने दिलीप साहब और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।

एक्टर ओम प्रकाश ने किया था बच्चन का जिक्र

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सायरा ने लिखा, ‘साहिब को अमिताभ बच्चन के बारे में उनके दोस्त एक्टर ओम प्रकाश ने बताया था।

उन्होंने कहा था, ‘युसुफ जान, मैं अपने करियर में पहली बार एक ऐसे युवक, एक अभिनेता से मिलकर चौंक गया, जिसकी आंखों में आपकी तरह ही इंटेंस झलक है।’ इसके बाद जब साहिब और अमित जी के बीच आपसी प्रशंसा शुरू हो गई।

बिना अपॉइंटमेंट के मिलना नहीं चाहते थे अमिताभ

सायरा ने आगे बताया कि एक रात राइटर जोड़ी सलीम-जावेद अमित जी को बिना किसी अपॉइंटमेंट के साहिब के घर चलने के लिए कहा। अमित जी पहले तो नहीं माने पर फिर तीनों साथ में साहिब के बंगले पर आ पहुंचे।

यहां वॉचमैन ने उन्हें बताया कि दिलीप साहब तो सो चुके हैं। अमित जी ने सलीम-जावेद से वापिस चलने के लिए कहा पर उन्होंने वॉचमैन से कहा कि साहिब से कह दीजिए कि उनके दोस्त मिलने आए हैं।

अगले ही पल लिविल रूम की लाइट जली और दिलीप साहब तीनों से मिलने पहुंचे। उस वक्त दिलीप कुमार ने आधी नींद से उठकर तीनों की मेहमाननवाजी की थी। उन्होंने तीनों को सुबह 4 बजे तक अपने पुराने किस्से सुनाए।

‘ब्लैक’ के प्रीमियर पर थिएटर के बाहर किया अमिताभ का इंतजार

सायरा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘अमित जी ने एक बार कहा था कि भारतीय सिनेमा का इतिहास दिलीप साहिब से पहले और बाद का है। साहिब भी अमिताभ के काम की पर्सनली और प्रोफेशनली तारीफ करते थे।

फिल्म ‘ब्लैक’ के प्रीमियर पर वो थिएटर के बाहर अमित जी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वो उनके पास आए साहिब ने अमित जी का हाथ पकड़कर उनकी आंखों में बड़े ही प्यार से देखा। अमिताभ ने कहा, ‘मैंने कुछ भी नहीं कहा पर उनकी आंखें बहुत कुछ कह गईं।’

शूटिंग के बाद लीलावती विजिट करते थे बिग-बी

अंत में सायरा ने बताया, ‘जब साहिब लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थे तब अमिताभ अक्सर अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद उनसे मिलने आ जाया करते थे। वो शाम में साहिब को सरप्राइज विजिट देते थे। साहिब को भी उनकी कंपनी पाकर बहुत अच्छा लगता था।’

1982 में ‘शक्ति’ में साथ किया था काम

दिलीप कुमार की पहली फिल्म 1944 में रिलीज हुई ज्वार भाटा थी। वहीं अमिताभ ने अपना करियर 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से शुरू किया था। दोनों ने 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘शक्ति’ में साथ काम किया था। 7 जुलाई 2021 को 98 वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार का हेल्थ इश्यूज के चलते निधन हो गया था।

Leave a Reply

Required fields are marked *