15 अगस्त के अवसर पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा सभी मदरसों में ध्वजारोहण करने के निर्देश जारी किए गए है।इसके साथ ही मदरसे के बच्चो को राष्ट्रगान भी करने को लेकर निर्देश दिए गए है। प्रदेश में मदरसों के बच्चों को तिरंगे के साथ सेल्फी विद तिरंगा अभियान से जुड़ने के भी निर्देश दिए गए ।
अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पत्र के माध्यम से सभी अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में घरों पर तिरंगा लगाने को प्रेरित करने को लेकर भी विभाग को यह निर्देश दिए हैं कि विभाग के द्वारा लोगों को जाकर प्रेरित किया जाए और अपने घरों पर तिरंगा लगाकर उसके साथ सेल्फी खींचकर अपलोड किया जाए। जिससे कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
हर घर तिरंगा अभियान के जरिए भाजपा कर रही है अपनी ब्रांडिंग
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विपक्षी पार्टियों के द्वारा आपत्ति भी की जा रही है परियों का साथ तौर पर कहना है कि बीजेपी आजादी को भी अपने राजनीतिक एजेंट डे में शामिल कर रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन और बर्क ने बयान जारी किया कि तिरंगा घर पर नहीं दिल मे होना चाहिए, भाजपा अपनी ब्रांडिंग कर रही है। तो वही ओवैसी ने कहा की प्रधानमंत्री को मुसलमान दिखाई नहीं देते।
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान
यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा 15 अगस्त में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के जरिए लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करना हमारा लक्ष्य है और आजादी के अमृत महोत्सव को हम बड़े ही भव्य तरीके से मना रहे हैं। तो वही बर्क को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ विकास चाहते हैं, और मुसलमानो का विकास इसी सरकार मे हुआ है।सपा का चरित्र ही रहा है कि 15 अगस्त को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं। ओवैसी के बयान पर भी दानिश आजाद ने कहा की ओवैसी को पता है कि प्रधानमंत्री को क्या दिखाई देता है।सिर्फ बयानबाजी से मुसलमान बहकने वाला नहीं है।