उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। मंत्र ऐप यानी मां नवजात ट्रैकिंग एप्लीकेशन को केंद्र सरकार की ओर से ई-गवर्नेंस स्कीम के तहत सिल्वर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।
इस मंत्र ऐप से प्रसव संबंधी सुविधाओं की समस्त जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसी महीने मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस में अवॉर्ड दिया जाएगा।
24-25 अगस्त को होगा आयोजन
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 24-25 अगस्त को इंदौर में आयोजित होने वाली 26वीं ई-गवर्नेंस नेशनल कॉन्फ्रेंस में यह पुरस्कार दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लॉन्च किए गए मंत्र ऐप के माध्यम से किस केंद्र पर कितना प्रसव हुआ और प्रसव संबंधी सुविधाओं की समस्त जानकारी आसानी से मिल जाती है।
ये हैं यूपी के टॉप फीचर्स
ऐप के माध्यम से नवजात शिशु के जन्म, टीकाकरण और प्रसव से सम्बंधित अन्य जानकारियों को उपचारिका एवं वार्डबाय इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराते हैं। यही नहीं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े भी डिजिटल हो गए हैं। गर्भवती महिला को भर्ती करते वक्त स्टाफ नर्स द्वारा भर्ती का समय, उसके स्वास्थ्य की स्थिति और दिए जा रहे उपचार को फीड किया जाता है। इससे पहले ABHA ऐप के प्रयोग में भी यूपी के कई अस्पतालों का दबदबा रहा हैं।