रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में यशोदा देवी एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी होंगी. 17 अगस्त को यशोदा देवी नामांकन करेंगी. 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन ने झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी यशोदा देवी को प्रत्याशी घोषित किया है. भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी की बैठक में आजसू पार्टी की यशोदा देवी को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया.
साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी एक साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जिस तरह लोकसभा चुनाव 2019 में डुमरी विधानसभा से जो जनादेश प्राप्त किया था. इस आंकड़े को पार करके जीत सुनिश्चित करने का निश्चय किया है. यशोदा देवी 17 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेगी. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के साथ-साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे.
वहीं रविवार को आजसू कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में कई युवा समाजसेवी, आईटी प्रॉफेशनल, अधिवक्ता, सीए, सीएस एवं कई युवाओं ने आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि राजनीति की आलोचना करना आसान है लेकिन राजनीति में आ कर जमीनी स्तर पर काम करना कठिन. ऊपर से नीचे आना बड़ी बात है. आलोचना करने की जगह अपने राजनीति से जोड़ने का काम किया यह परिवर्तन की एक नई शुरुआत है.
सुदेश महतो ने कहा कि आप व्यक्तिगत जीवन में सफल है. जीवन के अनुभव को राजहित में लगाना चाहते हैं सार्वजनिक जीवन में योगदान देना चाहते हैं. आज राजनीति में अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा नहीं है. एक दूसरे की कमी को आधार मानकर राजनीति की जाती है. आप निपुण हैं आप में नेतृत्व क्षमता है. क्षमतावान व्यक्ति राज के वर्तमान स्थिति को स्वीकार नहीं करते हम नया उदाहरण स्थापित करेंगे. अपने यक्तिगत जीवन में एक मुकाम को हासिल करने के बाद आप सभी जमीन पर उतर कर काम करना चाह रहे हैं यह एक सकारात्मक सोच का परिणाम है. इस तरह से हम देश एवं राज्य में एक स्वस्थ राजनीति का निर्माण कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आज की राजनीति दूसरों की गलतियों से चल रही है. चुनाव लड़ने वाले नेता यह सोच कर बैठा है कि सामने वाला गलती करेगा तो उसका फायदा हम उठाएंगे. लेकिन, हमारी पार्टी अपनी काबिलियत के दम पर चुनाव लड़ती है. अपने राजनीतिक जीवन के अनुभवों को राज्य के भलाई में लगाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. हमारी पार्टी सत्ता के लिए जनता की सेवा नहीं करती हम सरकार में हो या न हो जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे और अपने अपने क्षेत्र में काम करेंगे विकास की रफ्तार उतनी ही तेज़ होगी.