New Delhi: रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल, कहा- BJP को वोट देने वाले और समर्थकों की प्रवृत्ति राक्षसी

New Delhi: रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल, कहा- BJP को वोट देने वाले और समर्थकों की प्रवृत्ति राक्षसी

कैथल: हरियाणा के कैथल में कांग्रेस (Congress) सांसद रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला है. सुरजेवाला ने कहा कि ‘…जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे ‘राक्षसी’ प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से शाप देता हूं…’ रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मेरा हरियाणा दर्द से कराह रहा है. CET पास नौजवान के आंखों में आंसुओं का सैलाब है. जींद में तो हद हो गई, अब रविदासिया व वाल्मीकि समुदाय को गुरु रविदास जी व महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति तक नहीं लगाने दी जा रही. उन्हें खून के आंसू रुलाने का हिसाब कौन देगा? जब तक इन आंसुओं का हिसाब इस मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की भ्रष्टाचारी, अन्यायी सरकार से नही ले लेता,चैन से मैं बैठने वाला नहीं.’

सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि ‘मेरे मन में पीड़ा है और बहुत दर्द है. हमारे हरियाणा के बच्चों के साथ सीएम खट्टर और दुष्यंत चौटाला अत्याचार कर रहे हैं. इस शासन ने हमारे हरियाणा के 11लाख 22 हजार नौजवानों के भविष्य को रौंदा है.’

गौरतलब है कि जींद में 23 जुलाई  को भी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोला था. सुरजेवाला ने बीजेपी की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा और जजपा ने जनता के पीठ और सीने में खंजर घोंपा है. उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले का भी आरोप लगाया था. सुरजेवाला ने कहा था कि राज्य में 42 बार पेपर लीक हुए. तीन बार जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.

जींद जिले में आयोजित ‘हुंकार’ रैली में सुरजेवाला ने कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा शासन में हुए हर ‘घोटाले’ की जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा था कि जींद के लोगों ने चौटाला परिवार की चौथी पीढ़ी के एक ऐसे जवान को चुना जो भाजपा के खिलाफ वोट लेकर उसी की गोद में जा बैठा.

Leave a Reply

Required fields are marked *