नई दिल्ली: एशिया कप के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय़ टीम का ऐलान हो गया है. शाकिब अल हसन टीम की कमान संभालेंगे. एक दिन पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउंडर को दोबारा वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया था. तमीम इकबाल ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और वो बैक इंजरी के कारण एशिया कप में भी नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर ही शाकिब को वनडे टीम की प्तानी छोड़ी गई है. उनकी अगुआई में ही बांग्लादेश की टीम एशिया कप और फिर विश्व कप में उतरेगी.
बांग्लादेश ने इस टीम में इमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाले युवा बैटर तंजिद हसन को भी चुना है. उन्हें पहली बार बांग्लादेश टीम में मौका मिला है. 22 साल के इस ओपनर का निकनेम तमीम है और उन्हें तमीम इकबाल के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है. तंजिद ने इमर्जिंग एशिया कप में तीन अर्धशतक जमाए थे और पिछले साल ढाका प्रीमियर लीग में भी अच्छी बैटिंग की थी.
शमीम हुसैन, मेहदी हसन और नसुम अहमद की भी एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है. लेकिन सीनियर ऑलराउंडर महामुदुल्लाह को जगह नहीं मिली है. नसुम ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद कोई वनडे नहीं खेला है. वहीं मेहदी हसन ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपपिछला वनडे खेला था और अब उनकी वापसी हुई है.
तमीम इकबाल ने हाल ही में वनडे कप्तानी छोड़ी है और फिलहाल अपनी बैक इंजरी का रिहैब पूरा कर रहे. पिछले महीने वो लंदन में स्पेशलिस्ट से मिले थे और वो 21 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले फिट होने की कोशिश कर रहे.
बांग्लादेश का एशिया कप में पहला मुकाबला 31 अगस्त को श्रीलंका से पल्लेकल में होगा.
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, लिटन दास, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिद हसन, मेहदी हसन मिराज, शोरीफुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शंटो, इबादत हुसैन, तौहिद हृदय, मेहदी हसन, हसन महमुद, मुश्फिकुर रहीम, नसुम अहमद.