नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेशक अमीर भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं. पिछले कुछ दिनो से विराट कोहली की अर्निंग की खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि विराट सोशल मीडिया से करोड़ो की कमाई करते हैं और एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 8 से 9 करोड़ रुपए लेते हैं. लेकिन विराट कोहली ने अब खुद इसे गलत बताया है.
विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा,” मुझे अपने जीवन में जो कुछ भी मिला है उसका मैं आभारी हूं. सोशल मीडिया की मेरी कमाई को लेकर जो भी खबरें चल रही है. वह सच नहीं है.” विराट कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बीते दिनों कई ऐसी खबरें चली जिनमें बताया जा रहा था कि विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट का 8 से 9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. लेकिन कोहली ने अब इसे खुद गलत ठहराकर फैंस को सही खबर की जानकारी दे दी है. विराट कोहली भारतीय टीम के ग्रेड ए खिलाड़ी हैं. उन्हें बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. विराट कोहली को एक टेस्ट मैच के 15 लाख, टी20 मैच का 3 लाख और एक वनडे मैच का 6 लाख रूपए मिलते हैं.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम अभी टी20 सीरीज खेल रही है. विराट कोहली उस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा. लेकिन इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है. विराट कोहली की जगह एशिया कप में पक्की नजर आ रही है. वह पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलते दिखेंगे.