New Delhi: KL राहुल के सामने एक और पड़ाव, एशिया कप खेलने के लिए करना होगा ये काम, फिर होगा फैसला

New Delhi: KL राहुल के सामने एक और पड़ाव, एशिया कप खेलने के लिए करना होगा ये काम, फिर होगा फैसला

नई दिल्ली: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का एशिया कप में पहला मैच पाकिस्तान से होगा. अभी भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है. चोट के कारण कई खिलाड़ियों के खेलने पर सवाल है. केएल राहुल खेलेंगे या नहीं? इसका फैसला अब तक नहीं हो पाया है. हालांकि, कुछ दिनों में इसका फैसला होने जा रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल आने वाले कुछ समय में प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 18 अगस्त को केएल राहुल फिटनेस टेस्ट के लिए जाएंगे. जिसके बाद सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट इस पर फैसला करेगी कि केएल राहुल को एशिया कप में मौका मिलेगा या नहीं. हालांकि, इसकी संभावना काफी ज्यादा है कि वह इस टेस्ट को पास कर लेंगे.

अगर केएल राहुल को एशिया कप में मौका नहीं मिला तो संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. फिलहाल यह 2 टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर में से एक हैं. अगर राहुल की वापसी हो जाती है तो टीम इंडिया काफी मजबूत दिखेगी. वह अब तक वनडे फॉर्मेट में 13 अर्धशतक और 5 शतक ठोक चुके हैं.

बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. आईपीएल में भी उन्होंने कई मुकाबले नहीं खेले थे जिसके बाद कप्तानी क्रुणाल पांड्या के हाथों में आ गई थी. वहीं एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का एशिया कप में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. वह अभी भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *