नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया को दो युवा खिलाड़ी मिले, जो भविष्य का सितारा साबित हो सकते हैं. एक यशस्वी जायसवाल तो दूसरे तिलक वर्मा. एक ने टेस्ट में डेब्यू पर धूम मचाई तो दूसरे ने टी20 में गेंदबाजों के धागे खोल दिए. ये दोनों शानदार बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन, टीम इंडिया इन दोनों खिलाड़ियों को केवल बल्लेबाज तक सीमित नहीं करना चाहती. अगर अगले कुछ मुकाबलों में ये दोनों गेंदबाजी करते नजर आएं तो चौंकिएगा मत. क्योंकि टीम इंडिया इसी दिशा में आगे बढ़ने जा रही.
भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्हाम्बे ने दावा किया है कि आने वाले मैचों में तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल भी गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की बैटिंग क्षमता तो सब देख चुके हैं लेकिन गेंदबाजी में भी ये टीम के आ सकते हैं, ये किसी ने नहीं देखा है.
म्हाम्ब्रे ने चौथे टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब आपके पास ऐसे खिलाड़ी हों, जो गेंदबाजी कर सकते हैं तो ये अच्छा होता है. मैंने तिलक वर्मा और यशस्वी को अंडर-19 के दिनों से गेंदबाजी करते देखा है. इन दोनों में अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता है. ये दोनों अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हैं. हम दोनों को जल्द ही गेंदबाजी करते देखेंगे. हम इस पर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ वक्त लगेगा. जल्द ही इन दोनों को हम कम से कम 1 ओवर तो गेंदबाजी करते देखेंगे ही.”
ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करने वाले तिलक वर्मा ने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 3 विकेट लिए हैं और 25 लिस्ट-ए में 8 विकेट झटके हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल लेग ब्रेक बॉलर हैं और उन्होंने 32 लिस्ट-ए मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए हैं. बॉलिंग कोच के मुताबिक, आगे आने वाले मुकाबलों में तिलक और यशस्वी दोनों को आप गेंदबाजी करते देख सकते हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जैसे ये दोनों खिलाड़ी बल्ले से धूम मचा रहे हैं, वैसा कमाल गेंदबाजी में कर पाते हैं या नहीं.