कैंसर का इलाज कराने आए किसान की बाइक हुई चोरी, पुलिस ने खरीद कर किसान को दी बाइक

कैंसर का इलाज कराने आए किसान की बाइक हुई चोरी, पुलिस ने खरीद कर किसान को दी बाइक

अभी तक आपने पुलिस को लोगों से रिश्वत लेते हुए और अन्य आरोपों में फंसते हुए जरूर देखा होगा। लेकिन इस बार आगरा की पुलिस ने कुछ ऐसा काम कर दिया जिससे पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज कराने आए एक किसान की 2 महीने पहले एक बाइक चोरी हो गई थी।

बाइक की बरामदगी के लिए पीड़ित किसान करीब 2 महीने से चक्कर काट रहे थे और आर्थिक कमजोरी होने की वजह से नई बाइक भी नहीं खरीद पा रहे थे। ऐसे में आगरा के थाना एमएम गेट के प्रभारी केपी सिंह ने एक कदम आगे बढ़कर अच्छी पहल की। थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से केपी सिंह ने पैसे इकट्ठे किए और पीड़ित किसान को एक बाइक खरीद कर दे दी। जैसे ही किसान को बाइक मिली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह काफी खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद किया।

सत्य प्रकाश हफ्ते में दो बार कीमोथेरेपी के लिए आते हैं

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले 48 वर्षीय निवासी सत्य प्रकाश किसानी करते हैं। और उनको गले का कैंसर है। ऐसे में वह अपना इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से कर रहे हैं। सत्य प्रकाश हफ्ते में दो बार कीमोथेरेपी के लिए एसएन अस्पताल आते हैं।

अस्पताल के बाहर खड़ी थी बाइक

विगत 12 जून को वह अपनी स्प्लेंडर बाइक से एसएन अस्पताल आए थे और बाइक खड़ी कर थेरेपी कराने चले गए। जब लौटकर आए तो उनकी बाइक वहां पर मौजूद नहीं थी। सत्यप्रकाश परेशान हो गए इसकी सूचना उन्होंने थानाध्यक्ष एमएम गेट के पी सिंह को दी और अपनी बाइक बरामदगी की गुहार लगाई।

पुलिस ने सत्य प्रकाश की बाइक ढूंढने का आश्वासन दिया। लेकिन 2 महीने तक सत्यप्रकाश चक्कर लगाते रहे उनकी बाइक नहीं मिली। जिसके बाद थानाध्यक्ष एमएम गेट ने उनकी परेशानी को समझकर एक सराहनीय पहल की। थाने के सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से उन्होंने ₹30000 एकत्रित किया और 2019 मॉडल की एक बाइक खरीद कर सत्य प्रकाश को दे दी। बाइक मिलने पर सत्य प्रकाश और उनकी पत्नी काफी खुश है। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया।

वहीं थाना अध्यक्ष एमएम गेट के इस कदम से आगरा में चारों तरफ उनकी चर्चा और तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *