BJP मनाएगी विभाजन की विभीषिका दिवस, यूपी में 14 अगस्त को आयोजन, विभाजन की यातना झेलने वाले परिवारों को किया जाएगा सम्मानित

BJP मनाएगी विभाजन की विभीषिका दिवस, यूपी में 14 अगस्त को आयोजन, विभाजन की यातना झेलने वाले परिवारों को किया जाएगा सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी बंटवारे का दंश झेलने वाले देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 अगस्त को पूरे देश हर में विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भी इस कार्यक्रम को बड़े ही बृहद स्तर पर मनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुभाष यदुवंशी को मिली है।

प्रदेश में मौन जुलूस के बाद की जाएगी संगोष्ठी

देश के विभाजन के समय 20 लाख से ज्यादा लोगों को इसकी यातना झेलनी पड़ी थी। साथ ही लाखों लोग इस विभाजन में मारे भी गए थे। उन सभी लोगों को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभेषिका दिवस के रूप में मनाएगी और प्रदेश के सभी जनपदों में मौन मार्च निकालेगी। मौन जुलूस में बैनर बंटवारे की घटनाओं पर आधारित तख्तियों के साथ ही तिरंगा हाथ में लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता अपने जिला मुख्यालयों से निकलेंगे।इससे बाद संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।

सभी विधायक और सांसद बनेंगे संगोष्ठी का हिस्सा

विभाजन विभीषिका दिवस के उपलक्ष में पूरे प्रदेश भर में मौन मार्च निकाला जाएगा और संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सभी विधायकों और सांसदों को निर्देश भी दिए गए हैं की अपने क्षेत्र में 14 अगस्त विभाजन विभेषिका दिवस के बड़े भव्य तरीके से मनाए।

विभाजन में प्रताड़ित हुए परिवारों को किया जाएगा सम्मानित

देश के विभाजन के समय 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इसकी यातना को झेलना पड़ा साथ ही लाखों लोगों ने अपने जान से हाथ धोना पड़ा था। उन सभी घटनाओं को याद करते हुए, उन सभी परिवारों को सम्मानित करने का भी काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *