मेरा बेटा नशा करता था, मैं नहीं बचा पाया, सांसद कौशल किशोर बोले- रक्षाबंधन पर बहनें भाईयों से नशा न करने का वचन मांगे

मेरा बेटा नशा करता था, मैं नहीं बचा पाया, सांसद कौशल किशोर बोले- रक्षाबंधन पर बहनें भाईयों से नशा न करने का वचन मांगे

मेरा बेटे नशा करता था। मैं सांसद होने के बाद भी बेटे को नहीं बचा पाया। रक्षा बंधन पर बहनें भाई से नशा न करने का वचन मांगे। ये बात लखनऊ के मोहनलालंगज से सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश कार्यक्रम में कही। सीएम योगी ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नशामुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया।

सीएम ने कहा  प्रदेशवासियों को नशा मुक्त बनने का संकल्प लेना चाहिए। नशा जवानी को समाप्त करता है। जवानी में देश, समाज व अपने सपनों को बुनना चाहिए, नाकि नशे के चक्कर में शरीर को खराब करना चाहिए। वहीं, खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा, नशा मुक्ति से कई परिवारों को आर्थिक और मानसिक रूप से मुक्ति मिलेगी।

नशा मुक्त बनने का संकल्प ले युवा

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो गई है। युवाओं को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए। नशा जवानी को समाप्त करने का कारण है। जवानी में देश, समाज व अपने सपनों को बुनना चाहिए। नशे के चक्कर में शरीर को खराब करना चाहिए।

13 से 55 साल के लोग युवा कहे जाते हैं

उन्होंने कहा कि जवानी में युवा नशे का आदी हो जाएगा। तो वह युवा किसी लायक नहीं रहता हैं। युवा साथियों हम सबको समझना होगा। यह नशा नाश का कारण होता है। जवानी ने दांत चमकने चाहिए, वह खत्म हो जाते हैं। काले हो जाते हैं। भारत के अंदर सबसे ज्यादा युवा हैं। 13 साल से 55 साल के लोग युवा कहलाते है। खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार प्रोत्साहन राशि प्रदान देती है।

सिगरेट, गांजा बेचने वाले खुद नशा नहीं करते 

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नशे के आदी होने वाली बच्चे चोरी और अपराध की घटनाओं को अंजाम देते है। मेरा खुद का बच्चा नशे का आदी था।। मैं उसको नहीं बचा पाया। जब एक सांसद होने के बाद भी बच्चे को नहीं बचा पाया। शराब ,गांजा अफीम ,सिगरेट, मसाला बेचने वाला खुद नशा नहीं करता है। सभी बच्चों को दीपावली के दिन अपने परिवार के लोगों को नशा और जुआ खेलने से मना करना होगा। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाइयों से नशा न करने की वचन मांगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं ने संकल्प लिया हैं। भारत आज तेजी के साथ बढ़ रहा है। उसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *